इस गांव में 50 साल से एक भी बच्चे का नहीं हुआ जन्म !
चीन के बाद हिंदुस्तान का जनसंख्या के मामले में दूसरा स्थान है, लेकिन क्या मालूम है कि देश में एक ऐसा भी गांव है जहां पिछले करीब 50 सालों से एक भी बच्चे की किलकारी नहीं गूंजी है। सुनकर थोड़ा अचरज होता है लेकिन यह सच है। अगर आपको इस गांव के बारे में मालूम नहीं है तो आज हम आपको बताएंगे ये गांव किस राज्य में है और ऐसा क्यों हुआ है।
Also read: एक ऐसा गांव जहां पैदा होते है दिव्यांग बच्चे!
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर बसा राजगढ़ का सांका जागीर गांव में पिछले 50 सालों से एक भी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है। इसकी वजह गांव वालों का एक अजीबो-गरीब अंधविश्वास है। गांव वालों का मानना है कि अगर गांव की सीमा के अंदर बच्चा पैदा होता है तो उसकी जान चली जाएगी या फिर वह दिव्यांग हो जाएगा।
ऐसे में गांव वालों ने गांव की सीमा के बाहर एक कमरा बनवा रखा है। जब भी कोई महिला प्रेग्नेंट होती है और उसे दर्द होता है तो वह उसे गांव के बाहर बने इस कमरे में ले जाते हैं और बच्चे को जन्म दिलवाया जाता है। इसके साथ ही गांव वालों का यह भी मानना है कि एक जमाने में यहां पर श्यामजी का मंदिर था, उसी की पवित्रता को बरकरार रखने के लिए गांव के बुजुर्गों ने महिलाओं की डिलिवरी गांव के बाहर कराने का फरमान सुनाया था।
बस उसी परंपरा को आज भी जिंदा रखते हुए गांव वाले बच्चे के जन्म के समय महिलाओं को उस कमरे में ले जाते हैं, और वहीं बच्चे का जन्म होता है।