सीएम का एलान नहीं, बॉडी लैंगवेज में छिपा राज

0

नई दिल्ली: कहते हैं कि राजनीति में नेता की बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ बयां कर देती है. राजनीति में बॉडी लैंग्वेज की भाषा काफी अहम होती है. इसी से आप किसी नेता की भावभंगिमा को आसानी से समझ सकते हैं. बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त जीत हासिल की है. हालांकि जीत के बाद भी भाजपा तीनों राज्यों में अभी तक अपने सीएम चेहरे का ऐलान नहीं कर पाई है.

जीत के बाद से लगातार भाजपा सभी सीएम रेस के उम्मीदवारों से बातचीत कर रही है. बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मिली पूर्व सीएम इसी क्रम में जीत के कई दिनों के बाद राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे( vasundhara raje) ने बीती रात को बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से
करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की. इस मुलाकात के चर्चे मीडिया में काफी हो रही है क्योंकि यह चर्चा काफी अहम् थी
.

आपको बता दें कि नड्डा से मुलाकात करने के बाद निकली वसुंधरा राजे के चेहरे में मुस्कान देखी जा रही थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तो वह पार्टी आलाकमान से मान गयी या तो उन्हें फिर से राजस्थान की कुर्सी मिल गयी. दरअसल, राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद से ही वसुंधरा को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

पार्टी ने राजस्थान में राज्य में 115 जीती हैं सीटें

बीजेपी ने इन चुनावों में किसी भी नेता को बतौर सीएम प्रोजेक्ट नहीं किया था. लेकिन वसुंधरा चूंकि दो बार राजस्थान में सीएम रह चुकी हैं तो उनका दावा मजबूत दिख रहा था. उन्होंने इसके लिए लॉबिंग भी शुरू कर दी थी. दावा किया गया कि वसुंधरा ने राज्य के 50 से ज्यादा विधायकों से मुलाकात थी.

वसुंधरा की मुस्कुराहट के क्या मायने?

नड्डा के घर से निकलते वक्त जब मीडिया के लोगों ने वसुंधरा से कुछ पूछना चाहा तो उन्होंने कुछ कहा नहीं. उनके कार का शीशा ऊपर चढ़ा हुआ था. वे अपने बेटे दुष्यंत के साथ कार में बैठी थीं. हालांकि, उनकी मुस्कुराती हुई तस्वीर के कई मायने लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में राजस्थान को लेकर दोनों नेताओं के बीच कोई सकारात्मक बातचीत हुई है. इस बैठक से पहले वसुंधरा ने पीएम मोदी का संसदीय दल की बैठक का एक वीडियो ट्वीटकिया था. उन्होंने लिखा था कि मोदी की गारंटी के आगे कांग्रेस के झूठे वादे और दावे नहीं चले.

Fake Loan Apps: गूगल के प्लेस्टोर ने बैन किये 17 लोन ऐप

सीएम पद का क्या निकला कोई फॉर्म्युला

अभी तक विधायकों से मिल रहीं वसुंधरा के इस ट्वीट और मुस्कुराते हुए चेहरे के पीछे समीकरण की बात भी कही जा रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी ने राजस्थान में सीएम पद का कोई फॉर्म्युला निकाल लिया है. और इसपर वसुंधरा ने भी अपनी रजामंदी दे दी है.

राजस्थान में बन सकते है दो उप- मुख्यमंत्री

कहा जा रहा है कि बीजेपी राज्य में दो उपमुख्यमंत्री के फॉर्म्युले के साथ भी जा सकती है. देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. राजस्थान में 25 लोकसभा की सीटें पर बीजेपी की नजर है. पार्टी अलग-अलग जातियों को दो डिप्टी सीएम के दांव का 24 में फायदा उठा सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More