Fake Loan Apps: गूगल के प्लेस्टोर ने बैन किये 17 लोन ऐप

लोगों का पर्सनल डेटा चुराकर कर रहे थे ब्लैकमेल

0

Fake Loan Apps: भारत में फेक लोन एप्लीकेशन की कहानी कोई नई नहीं है. हजारों की संख्या में लोग फेस लोन एप्लीकेशन
के जाल में फंसकर अक्सर ठगी का शिकार होते हैं. ऐसे में अब तक कई सारे ऐसे एप्लीकेशन है जिन्हें तुरंत लोन लेने के लालच
में लोगों से दुर्व्यवहार और उगाही के आरोपों के चलते एक्शन लिया गया है या फिर बैन कर दिया गया. लेकिन इसके बाद भी इस धंधे
में विशेष कमी देखने को नहीं मिली है. इसी कड़ी में आज गूगल प्ले स्टोर ने ऐसे लोन एप्लीकेशन पर एक्शन लेते हुए 17 एप को बैन कर दिया है. चिंता की बात यह है कि, एक्शन से पहले इन एप्स को लगभग एक करोड़ 20 लाख लोग डाउनलोड कर चुके थे.

phonearena की रिपोर्ट के अनुसार, ESET साइबर सुरक्षा संस्था के रिसर्चर्स ने पाया कि भारत सहित कई देशों में एंड्रॉयड यूजर्स को धोखाधड़ी करने वाले कई ऐप टार्गेट कर रहे हैं, कम्पनी ने ऐसे 18 ऐप्स की पहचान करके गूगल को विवरण भेजा. लेकिन गूगल पहले ही उसमें से 17 ऐप को अपने प्लेटफॉर्म से हटा चुकी है.

आइए जानते है कौन से एप्लीकेशन हुए बैंन…

AA Kredit
Amor Cash
GuayabaCash
Easy
Credit
Cashwow
CrediBus
FlashLoan
Préstamos
Crédito
Préstamos De Crédito-YumiCash
Go
Crédito
Instantáneo Préstamo
Cartera grande

Rápido Crédito
Finupp Lending
4S Cash
TrueNaira
EasyCash

Also Read : Tech News : अब सिर्फ 2500 में पाएं Youtube,लाइव TVऔर WhatsAppका मजा, जानें कैसे ?

यूजर्स जल्द करें ये काम

यदि आपने भी अपने स्मार्टफोन में ऊपर दी गई लिस्ट में से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड कर रखी है तो, इसे तुरंत डिलीट या अनइंस्टॉल कर दें. ऐसा करना बहुत जरूरी है वरना आप बुरी मुसीबत में फंस सकते हैं. ऊपर बताए गए किसी भी ऐप से अगर आप लोन लेने की प्लानिंग कर रहे थे तो इस इरादे को अभी बदल दें. इस तरह के एप यूजर्स को लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं, उन्हें ब्लैकमेल करके उल्टा रकम हड़प लेते हैं. स्पाई लोन एप्स लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए सोशल मीडिया और एसएमएस का सहारा लेते हैं. स्कैम वेबसाइटों पर भी इनकी मौजूदगी रहती है, थर्ड पार्टी ऐप स्टोर पर भी ये मिल जाते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More