‘फिल्में परिवर्तन नहीं ला सकतीं’ : निर्भया के पिता
‘फिल्में, शो बनाने से क्या हो रहा है? कितनी फिल्म्स बन चुकी है निर्भया पर, सात साल हो गए पर अभी तक मेरी बेटी को न्याय तक नहीं मिला।’ निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह यह बात कही। इस दौरान उनकी आवाज से साफ था कि उन्हें अपनी बेटी के लिए न्याय मिलने की उम्मीद बहुत कम है।
उन्होंने अपनी बेटी के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी बेटी के मामले पर फिल्में और शो बनते हैं पर कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा, ‘सात साल हो गए लेकिन मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला।’
16 दिसंबर 2012 को हुई थी देश को दहला देने वाली घटना-
16 दिसंबर 2012 को एक 23 वर्षीय पैरामेडिक छात्रा (जिसका नाम मीडिया द्वारा निर्भया है) के साथ चलती बस में छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया और उसे जमकर पीटा। इसके बाद उसे उसके पुरुष साथ के साथ बस से बाहर फेंक दिया गया। 11 दिनों तक दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के बाद उसे विशेष उपचार के लिए सिंगापुर ले जाया गया लेकिन दो दिन बाद 29 दिसंबर, 2012 को उसकी मौत हो गई थी।
‘दिल्ली क्राइम’ के ज़रिए ‘ 2012 दिल्ली गैंगरेप’ पर्दे पर जीवंत-
इस जघन्य घटना जिसने पूरे देश की अंतरात्मा को हिलाकर रख दिया। इस घटना को अब नेटफ्लिक्स शो ‘दिल्ली क्राइम’ के ज़रिए पर्दे पर जीवंत किया गया है। इस वेब सीरीज में निर्भया की कहानी के सात एपिसोड्स में दिखाया गया है। इसमें निर्भया सामूहिक दुष्कर्म से जुड़े हर छोटे से बड़े पहलू को दिखाया गया है। फिल्म डायरेक्टर रिची मेहता ने इस केस से जुड़ी संवेदनशीलता को बनाए रखा है।
बदले गए सभी पात्रों के नाम-
‘दिल्ली क्राइम’ सीरीज में निर्भया सामूहिक दुष्कर्म से जुड़ी हर बात को देख सकते हैं। सीरीज में दिखाया गया है कि इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने कैसे काम किया है। हालांकि नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में सभी पात्रों के नाम को बदल दिया गया है।
यह भी पढ़ें: गुजरात में डर और दहशत में यूपीवासी, योगी ने कहा अफवाहों पर ध्यान न दें
यह भी पढ़ें: गर्भवती बकरी के साथ गैंगरेप, मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)