गुमनामी की जिंदगी जी रहा है निर्भया का दोस्त
16 दिसंबर को निर्भया के साथ हुई वारदात के दौरान निर्भया के साथ दरिंदों का सामना करने वाले अवनींद्र आज गुमनामी का जीवन जीने को मजबूर हैं। निर्भया के साथ मुश्किल के इस वक्त में हमलावरों का सामना करने वाले अवनींद्र के बारे में आज किसी को भी कोई जानकारी नहीं है। 16 दिसंबर की घटना के बाद कई दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद अवनींद्र अब किसी गुमनाम स्थान पर रहते हैं। परिवार गोरखपुर में रहता है लेकिन अवनींद्र के घर के लोग नहीं चाहते कि उनके बेटे के बारे में किसी को भी कोई जानकारी दी जाए।
पांच साल पहले हुई थी झकझोर देने वाली घटना
निर्भया कांड के पाँच साल पूरे होने पर जब एनबीटी की टीम गोरखपुर के तुर्कमानपुर स्थित अवनींद्र के घर उनके बारे में जानने पहुँची तो वहां उनके पिता मौजूद मिले। गोरखपुर के नामी वकीलों में एक कहे जाने वाले अवनींद्र के पिता से शुरुआती बातचीत के बाद जब 16 दिसंबर की उस वारदात पर बातचीत शुरू हुई तो वह भावुक हो गये। उन्होंने कहा कि इस घटना के पाँच साल हो गये हैं और अब तो उनका बेटा दूसरी जिंदगी जी रहा है।
Also Read : मथुरा में बनेगा गीता रिसर्च इंस्टीट्यूट
गुमनाम जिंदगी जी रहा है अवनींद्र
पिता ने कहा, ‘घटना के बाद बहुत कुछ गंवाया’ अवनींद्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा अब पेशे से इंजीनियर हैं लेकिन वह कहां रहते हैं इसके बारे में बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना में हम लोगों ने बहुत कुछ गंवाया है। उन्होंने कहा कि इस कांड के बात हुई जांच में उन्ही पुलिस की तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा, साथ ही कई सामाजिक सवालों का सामना भी करना पड़ा। अब अवनींद्र ने किसी तरह नई जिंदगी शुरू की है। उसकी शादी के दो साल हो चुके हैं और हाल ही में वह पिता बना है। हालांकि परिवार के लोगों ने अवनींद्र के विषय में किसी भी अन्य जानकारी को साझा करने से मना कर दिया।
साभार- नवभारत टाइम्स