निर्भया के चारों दोषी फांसी के वक्त पहनेंगे काले रंग की पोशाक
साल 2012 में निर्भया गैंगरेप में मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को चारों दोषियों मुकेश, पवन, विनय और अक्षय का डेथ वारंट जारी किया गया है। इन चारों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।
वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन इन दोषियों को फांसी देने से पहले की प्रक्रियाएं पूरी करने में जुट गया है। निर्भया के चारों दोषी फांसी के वक्त काले रंग की पोशाक पहनेंगे। इस पोशाक को तैयार करने की जिम्मेदारी तिहाड़ जेल के दर्जी को सौंपी गई है।
तिहाड़ के दर्जी तीन तरह की पोशाक तैयार करेंगे। इनमें अपर, लोअर, और मुंह पर ढके जाने वाला कपड़ा शामिल है। जेल के सूत्रों के मुताबिक चारों दोषियों की पोशाक का माप ले लिया गया है।
2012 निर्भया मामले में चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया गया। 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी। हालांकि अभी इसमें कुछ कानूनी पहलू, जैसे क्यूरेटिव याचिका दायर करना, आदि बचे हैं।
यह भी पढ़ें: फैसला आने के बाद बोलीं निर्भया की मां- मेरी बेटी को मिला इंसाफ
यह भी पढ़ें: निर्भया कांड : ‘जल्लाद’ को ‘सतर्क’ रहने और ‘कम बोलने’ की हिदायत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)