निर्भया : फांसी के करीब चारों दोषी, 17 मार्च को जल्लाद पहुंचेंगे तिहाड़
तिहाड़ जेल प्रशासन ने फांसी से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं
दिल्ली की काेर्ट ने निर्भया के चाराें गुनहगाराें मुकेश, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय सिंह काे 20 मार्च की सुबह 5:30 बजे फांसी देने का वॉरंट जारी किया गया है।
इसके मद्देनजर तिहाड़ जेल प्रशासन ने फांसी से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जेल प्रशासन की ओर से निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने वाले जल्लाद से संपर्क कर उसे आने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक इस बार जल्लाद 17 मार्च को तिहाड़ पहुंच जाएगा।
अभी तक जल्लाद फांसी पर लटकाने की तिथि से दो दिन पहले पहुंचता था लेकिन इस बार वह तीन दिन पहले पहुंचेगा। सूत्रों का कहना है कि 18 व 19 मार्च को जल्लाद फांसी से जुड़े ट्रायल की प्रक्रिया में हिस्सा भी लेगा।
16 दिसंबर 2012: 6 दोषियों ने निर्भया से दरिंदगी की थी-
अपने मित्र के साथ जा रही एक पैरामेडिकल छात्रा के साथ एक निजी बस में 6 लोगों ने बर्बरतापूर्वक सामूहिक दुष्कर्म करने और क्रूरतापूर्ण हमला करने बाद उसे जख्मी हालत में उसके दोस्त के साथ चलती बस से बाहर फेंक दिया गया। पीड़ितों को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़िता की हालत और गंभीर हो गई जिसे देखते हुए सरकार ने पीड़िता को विमान से सिंगापुर के माउण्ट एलिजाबेथ अस्पताल में स्थानांतरित कराया। 29 दिसंबर 2012 को पीड़िता ने गंभीर चोटों और शारीरिक समस्याओं से जूझते हुए सुबह 2 बजकर 15 मिनट पर दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: अब कहां है निर्भया का दोस्त, जो उस रात बस में था साथ
यह भी पढ़ें: निर्भया गैंग रेप : क्या गुनहगारों के पास बाकी है कोई विकल्प?