निधि राजदान के साथ हुआ बड़ा धोखा, कभी मिली ही नहीं हार्वर्ड में नौकरी !

nidhi razdan

देश की मशहूर एंकर और एनडीटीवी की पूर्व पत्रकार निधि राजदान के साथ एक अजीबोगरीब धोखाधड़ी हुई है। उन्हें दुनिया के मशहूर विश्वविद्यालय हार्वर्ड में एसोसियेट प्रोफेसर की नौकरी का ऑफर मिला।

इसके लिए उन्होंने एनडीटीवी की अपनी नौकरी तक छोड़ दी। बाद में उन्हें पता चला कि हार्वर्ड ने उन्हें कभी ऐसी नौकरी दी ही नहीं है। उन्हें फर्जीवाड़ा कर यह झांसा दिया गया। यह किसने किया, अब इसकी जांच हो रही है।

राजदान ने पिछले साल एनडीटीवी में अपने 21 साल के करियर को अलविदा कह दिया था, ताकि वे हार्वर्ड में जाकर अध्यापन कार्य कर सकें। अब इस बाबत उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वो फिसिंग की शिकार हुई हैं।

क्या कहा निधि राजदान ने ?-

एक ट्वीट कर विस्तार से बताया कि उन्हें हॉवर्ड की नौकरी का प्रस्ताव एक फिसिंग जाल ही था, अमेरिकी विश्वविद्यालय ने उन्हें दरअसल इस तरह का कोई प्रस्ताव कभी दिया ही नहीं।

निधि ने ट्वीट कर कहा, “मैं काफी गंभीर फिसिंग हमले का शिकार हुई हूं। मेरे साथ क्या हुआ, यह स्पष्ट करने के लिए मैं यह बयान दे रही हूं।”

क्या होती है फिसिंग ?-

phising

कंप्यूटर हैकर्स के द्वारा इंटरनेट पर नकली वेबसाइट या ईमेल बना कर उसके जरिए की गई धोखेबाजी को ही फिसिंग कहते हैं। इसमें वे लोगों की निजी जानकारी को धोखेबाजी से चुरा लेते हैं और उसका गलत इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला खुलासा : तीन दशकों में भारत में हुई 116 पत्रकारों की हत्या

यह भी पढ़ें: फतेहपुर : दलित बहनों का तालाब में मिला शव, दो पत्रकारों के खिलाफ FIR दर्ज; जानें पूरा मामला

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)