News Nation Fraud : ”कर्मचारियों का पैसा खाने की फिराक में है न्यूज नेशन”

नौकरी से निकालने के बाद सैलरी नहीं दे रहा यह चैनल

0

News Nation Fraud : समाज के न्याय की आवाज उठाने वाला मीडिया जगत आज खुद बेईमानी का शिकार हो रहा है. मीडिया जगत का नामचीन टीवी चैनल न्यूज नेशन पर उसमें कार्यरत कर्मंचारी, पत्रकार, एंकर आदि ने सैलरी न देने का आरोप लगाया है. वे बताते हैं कि एक मेल के माध्यम से उन्हें जॉब से निकाले जाने की सूचना भेजी गई थी. उसके बाद से जब कर्मचारी अपनी सैलरी की मांग कर रहे हैं तो न्यून नेशन के प्रबंधन अधिकारी इस पर टाल – मटोल करते नजर आ रहे हैं.

मेल भेजकर दी जॉब से निकाले जाने की सूचना

दरअसल, इन दिनों न्यूज नेशन की किन्ही अंदरूनी कारणों के चलते अचानक से ही न्यूज नेशन के दो चैनलों को बंद कर दिया गया है. इन चैनलों में न्यूज नेशन बिहार और महाराष्ट्र – गोवा नाम के दो चैनल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 30 अक्टूबर की रात चैनल की तरफ से एक मेल भेजा गया था, जिसमें बताया गया था कि चैनल को डिजिटल में शिफ्ट किया जा रहा है. इसकी वजह से आपको चैनल से निकाला जा रहा है. सभी के पैसे दिसंबर 07 से 10 तारीख 2023 तक दे दी जाएगी.

Also Read : Lalan Singh : मीडिया से खफा ललन सिंह, करेंगे अखबार पर केस

महीना गुजर जाने के बाद भी नहीं मिली सैलरी

लेकिन कर्मचारी बताते हैं कि पूरा महीना गुजर जाने के बाद भी उनकी सैलरी उन्हें नहीं मिल सकी है. जानकारी यह भी मिल रही है कि कंपनी से निकाले जाने के बाद से एचआर ने उनका फोन रिसीव करना ही बंद कर दिया है. इसके साथ ही उन्हें चैनल की तरफ से सैलरी देने को लेकर कोई स्पष्ट तारीख नहीं दी जा रही है. कर्मचारियों की संख्या लगभग 150 – 200 बताई जा रही है, जिनका पैसा कंपनी में फंसा है. इतना ही नहीं कुछ कर्मचारी तो यह भी आरोप लगा रहे हैं कि न्यूज नेशन मैनेजमेंट पूरी तरह से बेईमानी पर उतर आया है, जो चैनल से निकाले गए कर्मचारियों का पैसा खाने की फिराक में है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More