न्यूजीलैंड आतंकी हमला: दो मस्जिदों में फायरिंग में 27 की मौत, चार गिरफ्तार
न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों (New Zealand Mosque Shooting) में आज अचानक आतंकियों ने गोलाबारी शुरू कर दी, जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है। हालाँकि सभी मरने वालों की संख्या की सही पुष्टि नहीं हो सकी है। इतना ही नहीं इस दौरान बंगलादेशी क्रिकेट टीम भी मस्जिद में मौजूद थी, वे सभी सुरक्षित हैं लेकिन इस घटना के बाद होने वाला मैच रद्द कर दिया गया। वहीं पुलिस के मुताबिक़ चार लोगों को मामले में कस्टडी में भी लिया गया है।
मस्जिदों में आतंकियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग:
आतंकियों के सायें में दुनिया के सभी देश दहशत में जी रहे हैं, इसी कड़ी में आतंकियों ने एक बार फिर अपनी दहशत से न्यूजीलैंड को देहला दिया, जहाँ आज क्राइस्टचर्च में स्थित ‘अल नूर’ और ‘लिनवुड’ मस्जिद नकाबपोसों ने उस दौरान जमकर फायरिंग कर दी जब लोग नमाज अदा करने जा रहे थे। इस दौरान कई लोगों की मौत हो गयी। कुछ ही मिनटों में मस्जिद के आसपास कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें: मुम्बई CST ओवर ब्रिज हादसा: आखिर छह मौतों का जिम्मेदार कौन?
न्यूजीलैंड के इतिहास का सबसे काला दिन
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने घटना को न्यूजीलैंड के इतिहास का सबसे काला दिन बताया है। गौरतलब बात ये है कि जिस वक्त ये हमला हुआ था उस समय बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी भी मस्जिद में मौजूद थे। हमले के बाद बांग्लादेशी टीम का न्यूजीलैंड दौरा खत्म कर दिया गया है और तीसरे टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है।
चार संदिग्ध पुलिस हिरासत में:
मामले में न्यूजीलैंड पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक महिला भी है। बता दें कि फायरिंग करने वाले मस्जिद में हेलमेट पहन कर घुसे थे, वहीं हमले के दौरान वे फेसबुक पर 17 मिनट तक लाइव वीडियो शेयर करते रहे। पुलिस जांच में जुटी है, वहीं आज पास के निवासियों को अपने घरों में रहने को निर्देश दिए गये हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)