नया वर्ष 2023: इन 6 ग्रहणों से कितना बदलेगा आपका जीवन, क्या होगा सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण असर, प्राकृतिक आपदा की आशंका

0

आज से 5 दिन बाद वर्ष 2022 समाप्त हो जाएगा और वर्ष 2023 शुरू हो जाएगा. नये वर्ष को लेकर लोगों में उत्सुकता है कि आखिर वर्ष 2023 उनके लिए कैसा होगा. हालांकि, नये वर्ष में ग्रहण भी पड़ने वाले हैं. तो आज हम आपको वर्ष 2023 में पड़ने वाले इन ग्रहण के बारे में बताने जा रहे हैं. ग्वालियर के ज्योतिषाचार्य सतीश सोनी ने विस्तार से इन ग्रहणों की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हिंदू नववर्ष के अनुसार 6 ग्रहण लगेंगे. जिनमें 3 सूर्यग्रहण और 3 चंद्रग्रहण होंगे. आइए जानते है आपके जीवन में इन ग्रहणों का क्या होगा असर.

ज्योतिषाचार्य सतीश सोनी के अनुसार, नये वर्ष 2023 में सूर्य का प्रभाव अधिक रहेगा. 1 जनवरी, 2023 को ग्रह के गोचर सूर्य, बुध, धनु, शुक्र, शनि, मकर, गुरु, मीन, चंद्र, राहु, मेष, केतु, तुला में रहेंगे. वहीं, नये वर्ष में सूर्योदय सुबह 06:54 पर होगा. वर्ष के पहले दिन सूर्य रवि तिथि में शनि देव एवं देव गुरु बृहस्पति अपनी राशि में रहेंगे. ग्रहों की यह स्थिति सर्वोत्तम एवं बेहद शुभकारी होगी. ज्योतिष शास्त्र बताता है कि जब भी कोई ग्रह अपने घर में निवास करता है तो सभी राशियों के लिए बेहतर परिणाम देता है.

हिंदू नव वर्ष संवत 2080 के अंतर्गत, इस बार भूमंडल पर 6 ग्रहणों का साया रहेगा. जिसमें से 3 सूर्य ग्रहण होंगे और 3 चंद्र ग्रहण घटित होंगे. लेकिन भारतवर्षीय भूभाग में 3 सूर्यग्रहण और 1 चंद्रग्रहण नहीं दिखेगा. इन 6 ग्रहणों के एक साथ होने की वजह से प्राकृतिक आपदाओं का समय से ज्यादा प्रकोप देखने को मिलेगा. जिसमें भूकंप, बाढ़, सुनामी, विमान दुर्घटनाएं, किसी बड़े गुनाहगार का देश में वापसी आने का संकेत मिल रहे हैं. लेकिन इन प्राकृतिक आपदा में जनहानि कम ही होने की उम्मीद रहेगी.

जानिए कब और किस तरह पड़ेंगे ये ग्रहण…

20 अप्रैल, 2023 दिन गुरुवार को खंडग्रास सूर्यग्रहण पड़ेगा जोकि भारत में नहीं दिखेगा.
5 मई, 2023 दिन शुक्रवार को चंद्रग्रहण पड़ेगा जोकि भारत में दिखेगा.
14 अक्टूबर, 2023 दिन शनिवार को कंकण खंडग्रास सूर्यग्रहण पड़ेगा जोकि भारत में नहीं दिखेगा.
28 अक्टूबर, 2023 दिन शनिवार खंडग्रास चंद्रग्रहण पड़ेगा जोकि भारत में दिखेगा.
8 अप्रैल, 2024 को खंडग्रास सूर्यग्रहण पड़ेगा जोकि भारत में नहीं दिखेगा.
25 मार्च, 2024 दिन सोमवार को चंद्रग्रहण पड़ेगा जोकि भारत में नहीं दिखेगा. यह एक उप छाया ग्रहण होगा.

 

Also Read: यूपी: क्रिसमस डे पर 100 लोगों का धर्म परिवर्तन, इस गांव में चल रहा था आयोजन, मायावती ने जताई चिंता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More