दीप सिद्धू का नया वीडियो आया सामने, सनी देओल पर लगाया धोखा देने का आरोप

siddhu sunny

26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले के प्राचीर में झंडा फहराने का आरोपी दीप सिद्धू अभी तक फरार है। इस बीच दीप सिद्धू का एक और वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में दीप सिद्धू ने बीजेपी सांसद सनी देओल पर धोखा देने का आरोप लगाया। नए वीडियो में दीप सिद्धू ने कहा- ‘सनी देओल ने लोगों को धोखा दिया है।’

वीडियो में दीप सिद्धू ने कहा- ‘अपने जीवन के 20 दिन यह सोचकर सनी देओल को दिए वह मेरे भाई हैं लेकिन कभी बीजेपी के लिए वोट नहीं मागा और आप कह रहे हो कि मैं आरएसएस, बीजेपी का आदमी हूं। सनी देओल अब पोस्ट पर पोस्ट किए जा रहे हैं।’

बता दें कि प्रदर्शनकारी किसानों की गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने लाल किले की प्राचीर पर जाकर निशान साहिब का झंडा भी फहरा दिया था।

दीप ने किया बिहार के खेतों में होने का दावा-

पंजाबी गायक और अभिनेता दीप सिद्धू ने अपने वीडियो में कहा, ‘मैंने पंजाब और यहां के लोगों की आवाज उठाई लेकिन मुझे गद्दार की तरह पेश किया जा रहा है।’

दीप सिद्धू ने कहा कि ‘मुझे इस बात की परवाह नहीं कि सरकार क्या कह रही है। मैं इसलिए दुखी हूं कि लोग मेरे लिए क्या कह रहे हैं।’

उन्होंने बिहारी मजदूरों के बीच खेतों में रहने का दावा किया। उसने कहा, ‘ये मेरा सहयोग कर रहे हैं और मैं इनके बीच हूं। अगर सरकार का आदमी होता तो किसी लग्जरी होटल में मजे ले रहा होता।’

यह भी पढ़ें: खुशखबरी : मां बनने वाली है अनुष्का शर्मा, विराट ने शेयर की बेबी बंप की खूबसूरत तस्वीर

यह भी पढ़ें: खुशखबरी : विरुष्का बने माता पिता, घर आई नन्हीं परी…

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)