भारत में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 111 दिनों में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस गिरकर चार लाख 64 हजार हो गया है। रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 फीसद हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 703 मामले सामने आए हैं और 553 लोगों की मौत हुई। वहीं 51 हजार 864 मरीज ठीक हुए।
ये भी पढ़ें- कोरोना से ठीक हुए 22 फीसद मरीज हुए ‘लॉन्ग कोविड सिंड्रोम’ के शिकार, आप भी हो जाएं सावधान
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल कोरोना के तीन करोड़ छह लाख 19 हजार 932 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से चार लाख तीन हजार 281 मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव केस चार लाख 64 हजार 357 हो गया है, जो पिछले 101 दिनों में सबसे कम है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दो करोड़ 97 लाख 52 हजार 294 हो गई है। एक्टिव केस कुल मामलों का 1.58 फीसद है। रिकवरी रेट 97.11 फीसद और डेथ रेट 1.32 फीसद है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सोमवार तक कुल 42 करोड़ 14 लाख 24 हजार 881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
अब तक 35.75 लोगों को लगी वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे है और वर्तमान में 2.40 प्रतिशत है। इसके अलावा, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.11 प्रतिशत है, जो लगातार 15 दिनों तक 3 प्रतिशत से कम है। भारत ने इस साल 16 जनवरी को अपना कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 35.75 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में 45 लाख 82 हजार 246 डोज दिए गए। लगातार 54 दिन से दैनिक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है।
ये भी पढ़ें- WHO ने दी चेतावनी, कई देशों में बढ़ रहा है डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप, जानें- भारत का हाल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)