यूपी बोर्ड में नए बदलाव अगले सत्र से बच्चे पढ़ेंगे NCERT की किताबें
यूपी बोर्ड में एनसीईआरटी (NCERT ) की किताबें आने से अब छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की राह आसान हो जाएगी। आगामी सत्र से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ेंगे. इन किताबों के सैम्पल माध्यमिक शिक्षा परिषद को पहुंच चुके हैं। फिलहाल परिषद ने 31 किताबों को यूपी बोर्ड के कोर्स में शामिल किया है। इसके लिए एनसीईआरटी के साथ करार कर लिया गया है। इन किताबों के टेंडर के लिए जो समिति बनेगी उसमें भी एनसीईआरटी का नामित सदस्य शामिल होगा।
Also Read: मंदिर में पुजारी कर रहा था गंदा काम…और फिर
यूपी बोर्ड छात्रों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी
जानकारी के अनुसार अभी जो छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। उन्हें एनसीईआरटी की किताबें अलग से लेनी होती हैं। दूसरा वह अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी अलग किताब से करते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की अलग किताब से। इस वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं में यूपी बोर्ड के छात्रों को अधिक मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन यह किताबें सिलेबस में शामिल होने से कोर्स के साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार हो जाएंगे।
Also Read: बढ़े मुस्लिम विधायक, पहले से दोगुनी हुई संख्या
एनसीईआरटी (NCERT) किताबों का सभी जगह चलन
इसके अलावा इन बोर्ड के जो छात्र सिविल सेवा में जाना चाहते हैं। उनको भी इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूपी बोर्ड के छात्र देश में कहीं भी जाएं उनको इसका फायदा मिलेगा क्योंकि एनसीईआरटी की किताबें सभी जगह चलती हैं। अगर किसी छात्र को किसी वजह से पढ़ाई के बीच में यूपी के बाहर जाना पड़ता है तो आगे की पढ़ाई में भी समस्या नहीं होगी। कुल मिलाकर प्रतियोगी परीक्षाओं में यूपी बोर्ड के छात्रों की सफलता का प्रतिशत बढ़ना लगभग तय है।