संयुक्त अरब अमीरात में शनिवार को कोरोनावायरस के 1,007 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,849 हो गई है।
बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 521 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब यूएई में इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 68,983 हो गई है।
कोविड-19 से मरने वालों की संख्या
यूएई के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या देश में 399 हो गई है।
खाड़ी के देशों में यूएई में ही कोरोनावायरस का सबसे पहला मामला सामने आया था।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 35 लाख पार, 63 हजार से अधिक की मौत
यह भी पढ़ें: आगरा में कोरोना के 98 नए मामले, चार हजार के करीब पहुंचा कुल आंकड़ा
यह भी पढ़ें: कोविड-19: ब्राजील में 131,000 से अधिक मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)