नए अमेरिकी प्रतिबंध परमाणु करार का उल्लंघन : ईरान
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारिफ ने कहा है कि अमेरिका द्वारा ईरान के खिलाफ लगाए गए नए प्रतिबंध (sanctions) ईरान और अमेरिका के पहले से भी खराब संबंधों को और खराब कर रहे हैं। ईरान का कहना है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए ये प्रतिबंध 2015 में किए गए परमाणु समझौते का उल्लंघन हैं।
जारिफ का बयान अमेरिका द्वारा मंगलवार को ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए जाने के एक दिन बाद आया है।
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कहा है कि उसने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर देश पर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं।
Also read : योगी राज में खनन माफियाओं ने की पत्रकार की हत्या
जारिफ ने कहा, “यह समझौते की भावना का उल्लंघन है। हम देखेंगे कि क्या यह समझौता पत्र का उल्लंघन है और फिर हम उसके अनुसार र्कारवाई करेंगे।”
जारिफ ने कहा कि अमेरिका नए प्रतिबंधों से ‘अंतर्राष्ट्रीय माहौल खराब’ करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मध्यपूर्व में आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाने के स्थान पर ट्रंप लगातार कह रहे हैं कि परमाणु समझौता एक बुरा करार है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)