New Adhaar App: इस समय देश में सबसे ज्यादा अगर किसी चीज की जरूरत है तो वह है आधार कार्ड, जिसको को ही लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि अब आपको एयरपोर्ट, होटल और किसी भी सरकारी दफ्तरों में आधार की फोटोकॉपी ले जाने की जरूरत नहीं है.
इसका कारण है कि सरकार ने अब नया Adhaar Authentication App लांच कर दिया है जो फिलहाल बीटा वर्जन में है. इसका मकसद वेरिफिकेशन प्रक्रिया को आसान बनाना है.
क्या है नया आधार App ?…
बता दें कि केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार की देर रात इसकी जानकारी दी और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सबसे पहले उसका एक डेमो वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में यह दिखाया गया कि यह कैसे काम करेगा और यह ऐप UPI की तरह सिंपल और यूजर फ्रेंडली होगा. इसके user को एक QR कोड स्कैन करना होगा और ऐप सेल्फी कैमरे से फोटो लेकर उसकी पहचान करेगा, जिसके बाद अब फोटोकॉपी देने का झंझट ख़त्म.
क्या है इस ऐप के फायदे…
डेटा प्राइवेसी का पूरा ध्यान: केवल जरूरी जानकारी ही शेयर होती है.
फिजिकल कार्ड की जरूरत खत्म: कार्ड या फोटोकॉपी लेकर घूमने की झंझट नहीं.
फेक डॉक्यूमेंट की गुंजाइश नहीं: फेस ऑथेंटिकेशन से फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा.
साइबर फ्रॉड से सुरक्षा: आपकी जानकारी किसी के हाथ न लगे, इसका पूरा ध्यान.
डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम, तकनीक से जुड़ रहा आम नागरिक
फोटो कॉपी देने की जरूरत नहीं…
अब कहीं भी वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने या स्कैन की जरूरत नहीं होगी. सब कुछ ऐप से ही हो जाएगा. मोबाइल ऐप में फेस आइडेंटिफिकेशन से लॉगिन और वेरिफिकेशन की सुविधा है, जिसके चलते सुरक्षा और बढ़ जाती है.
केंद्रीय मंत्री ने आधार संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए आधार ऐप के बारे में ये जानकारियां दीं. उन्होंने ‘आधार’ को दूसरे कई कार्यक्रमों का आधार बताया और कहा कि इसके जरिए डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा सकेगा.