Neuralink : अब आपके सोचने मात्र से हो जाएंगे सारेकाम

0

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में Elon Musk का नाम शामिल है. सोशल मीडिया एक्स के मालिक Musk आए दिन अपने ट्वीट के कारण सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि उनकी कंपनी ने एक हैरतअंगेज उपलब्धि हासिल कर ली है. उनकी कंपनी Neuralink ने सफलतापूर्वक एक इंसान के दिमाग में चिप फिट किया था और अब उस इंसान का वीडियो सामने आया है.

Also Read : Pakistan News : पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर बड़ा धमाका

शतरंज खेलता नजर आ रहा है व्यक्ति

शतरंज खेलते नजर आ रहेे व्यक्ति के खेलने का तरीका समान्य नही हैं. वीडियो में दिख रहा शख्स सोचकर कंप्यूटर पर शतरंज और गेम सिविलाइजेशन VI खेल रहा है. शख्स का कहना है कि न्यूरालिंक के चिप ने उसकी जिंदगी बदल दी है. आर्बांघ की उम्र 29 साल है और एक एक्सिडेंट में उसे स्पाइनल कॉर्ड की इंजरी हुई थी जिसके बाद वह 8 साल से बिस्तर पर है. उनके शरीर के कंधे के नीचे का हिस्सा काम करना बंद कर दिया है. Neuralink का दावा है कि वह सिर्फ ब्रेन चिप कंपनी नहीं है, बल्कि सोच से कर्सर कंट्रोल करने की डिवाइस बनाने वाली कंपनी भी है.

नये युग की शरुआत

इस अविष्कार को नये युग की शरुआत की तरह देखा जा रहा है. इसके कारण हमारी जीवन शैली में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. अब बस सोचने भर में हम टीवी के चैनल और एसी के टेम्परेचर में बदलाव कर सकते हैं. न्यूरालिंक मस्क की ब्रेन टेक्नोलॉजी स्टार्टअप है. न्यूरालिंक का लक्ष्य उन मरीजों को सक्षम बनाना है जो पूरी तरह से कुछ भी करने में अक्षम हैं. न्यूरालिंक के चिप की मदद से इंसान सिर्फ सोचकर कई सारे काम कर सकता है और उसकी सोच को कंप्यूटर पर देखा जासकता है. हालांकि अभी भी इसमें कई खामियां देखने को मिल रही है. रिपोर्ट में बताया गया कि न्यूरालिंक चिप लगाने के फायदे और नुकसान की जांच की जा रही है. ऐसे में इस शख्स को विशेषज्ञों की देखरेख में रखा गया है. पिछले माह न्यूरालिंक के  जानवरों पर किए गए प्रयोग में कुछ खामियां मिली थीं. अभी यह टेस्ट शुरुआती दौर में हैं. हालांकि अगर प्रयोग कई तरह की जांच के बाद पूरी तरह से सही पाया जाता है, तो यह आने वाले दिनों में एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं.

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

Neuralink ने इस वीडियो को X पर पोस्ट कियाऔर फिर Elon Musk ने उस वीडियो को शेयर किया.  यह वीडियो वायरल हो गया है और कुछ ही घंटों केअंदर लाखों लोगो ने इसे देखा है. Neuralink ने इस वीडियो को अपने X प्लेटफॉर्म परशेयर किया है, जिसे कुछ ही घंटों के अंदर 60 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, इसे 18 हजार से ज्यादा बार रि-शेयर किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More