जानें, रिलायंस जनरल इंश्योरेंश को हुआ इतने करोड़ का शुद्ध लाभ
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस(Reliance General Insurance) ने कहा कि सलाना आधार पर पहली तिमाही में कुल लिखित प्रिमियम में 41 फीसदी की वृद्धि हुई और कर देने के बाद इसमें 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी बोर्ड ने कंपनी के शेयर को शेयर बाजार में लिस्ट करने की मंजूरी देदी।
यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में 1278 करोड़ रुपये का कुल लिखित प्रिमियम मिला और कर के बाद 44 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
Also read : महिला हॉकी : जापान ने भारत को 2-0 से दी मात
बीमा कंपनी के मुताबिक, इसका संयुक्त अनुपात पिछले साल के इसी अवधि के दौरान 114 फीसदी के मुकाबले घटकर 104 फीसदी रहा।
निवेश में वृद्धि 6,888 करोड़ रुपये की रही, यह सलाना आधार पर 22 फीसदी की वृद्धि रही।
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पांच राज्यों का शासनादेश प्राप्त है। इसमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश व जम्मू एवं कश्मीर राज्य शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)