YouTube पर नं.1 सिंगर बनी नेहा कक्कड़, सबसे ज्यादा सुना गया ये गाना…

Achievement Neha kakkar No. 1 Artist Globally in YouTube
Achievement Neha kakkar No. 1 Artist Globally in YouTube

बॉलीवुड की चुलबुली और मोस्ट टेलेंटेड सिंगर नेहा कक्कड़ को एक नया खिताब मिल गया है। एक से बढ़ कर एक सुपरहिट गानों की सीरीज देने वाली नेहा कक्कड़ के गानों को यूटूब पर इस साल सबसे ज्यादा देखा गया और सबस्क्राइब किया गया। बेक टू बेक नेहा का हर गाना चाहे वो पार्टी सांग हो या रोमांटिक सांग और या फिर कोई सैड सांग, सबकी जुबा पर रहने वाले सांग बन गये।

नेहा कक्कड़ ने अपने फैंस को कहा Thank You:

नेहा कक्कड़ ने अपनी इस अचीवमेंट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के लिए शेयर किया और इस उपलब्धी पर ख़ुशी जाहिर करने के साथ प्रशंसकों के प्यार का आभार दिया।

उन्होंने लिखा, ‘सोचा नहीं था इतना ज्यादा प्यार मिलेगा आप लोगों से, सोचन नहीं था कि इतनी बड़ी आर्टिस्ट बन जाउंगी। स्पीचलेस! हर एक को Thank You’  

https://www.instagram.com/p/BvEDnj2gOzF/

ये भी पढ़ें: Video: बेहद हॉट अंदाज में झूमती नजर आईं मोनालिसा

बता दें कि नेहा कक्कड़ यूट्यूब पर विश्व स्तर पर नंबर 1 पर हैं। उनके सात मिलियंस सब्सक्राइबर हैं, वहीं सिर्फ जनवरी और फरवरी माह में ही उनके गानों को एक बिलियन बार देखा गया है,  जिसमें आँख मारें, दिलबर, कोका कोला और छम्मा छम्मा गाने शामिल हैं।

‘ओह हमसफर’ और ‘मिले हो तुम हम को’ सबसे ज्यादा देखा जाने वाले वीडियो:

इतना ही नहीं उनके एक्स बॉयफ्रेंड हिमांशु कोहली के साथ आया उनका वीडियो सांग ‘ओह हमसफर’ 520 मिलियंस बार देखा जा चुका है। वहीं भाई टोनी कक्कड़ के साथ उनका सुपर हिट सांग ‘मिले हो तुम हमको, बड़े नसीबों से’ 697 मिलियंस बार देखा गया और 3.6 मिलियंस लोगों ने इसे लाइक किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)