NDA के रात्रिभोज से दूर रहेंगे शिवसेना प्रमुख, ये है वजह!

0

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे विदेश यात्रा से लौट चुकें हैं लेकिन वह राजग की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे और न ही संजय राऊत जाएंगे। जानकारी के मुताबिक अनंत गीते या फिर सुभाष देसाई एनडीए की बैठक में शामिल हो सकते हैं।

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस मीटिंग में शामिल नहीं होने की खबर थी लेकिन बाद में यह स्पष्ट हो गया कि वह इस बैठक में शामिल होंगे।

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में राजग को बहुमत मिलने के पूर्वानुमान के बीच भाजपा ने अपनी अगुवाई वाले इस गठबंधन को और अधिक मजबूती देने तथा सरकार गठन के बारे में विचार विमर्श के लिये मंगलवार की शाम को गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजग के शीर्ष नेताओं को मंगलवार को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है। इससे पहले भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

राजग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ-साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी तथा लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पार्टी नेता सुखबीर सिंह बादल करेंगे। हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगी। केंद्रीय मंत्रियों की बैठक शाम को भाजपा मुख्यालय में होगी।

यह भी पढ़ें: चुनावी नतीजों से पहले BJP चाणक्य का रात्रिभोज, इन मायनों में होगा खास

यह भी पढ़ें: आखिरी चरण के प्रचार के बाद भगवान शिव के दर पर पहुंचे अमित शाह

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More