NCP ने जारी की 45 उम्मीदवारों की सूची, बारामती में चाचा- भतीजे की लड़ाई…
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP ) शरद पवार ने अपने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी क़र दी है. इस सूची में जयंत पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे समेत कई प्रमुख नेता शामिल है.
लिस्ट में इन नेताओं को मौका…
बता दें कि, एनसीपी शरद पवार गुट ने अपने राज्य प्रमुख जयंत पाटिल को इस्लामपुर से मैदान में उतारा है. उनके साथ जीतेन्द्र अव्हाड,अनिल देशमुख, हर्षवर्धन पाटिल, रोहित पाटिल सहित तमाम नेताओं को उम्मीदवार बनाया है. इस बार विधानसभा चुनाव से दिवंगत आर आर पाटिल के बेटे भी चुनावी शुरुआत क़र रहे है.
बारामती में चाचा- भतीजा…
बता दें कि, महाराष्ट्र की बारामती सीट में इस बार चव्हा- भतीजे की टक्कर होगी. योगेंद्र पवार इस बार अपने चाचा यानि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को टक्कर देंगे. इससे चुनावी परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण प्रतिद्वंदिता जुड़ गई है.
ALSO READ : BHU के बौद्ध अध्ययन विभाग में प्रो. सिद्धार्थ सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन
29 अक्टूबर तक नॉमिनेशन…
बता दें कि महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव होने है . यहाँ 29 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. 22 अक्टूबर से प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब तक कुल 153 लोग नामांकन दाखिल कर चुके है.
ALSO READ : संजय निरुपम का बयान, कहा- महाविकास अघाड़ी नहीं बल्कि महाविनाश अघाड़ी
NCP अजीत गुट को झटका…
बता दें कि चुनाव से पहले एनसीपी अजीत गुट को आज बड़ा झटका लगा है. पार्टी के नेता समीर भुजमल ने पार्टी छोड़ दी है. समीर भुजमल छगन भुजमल के भतीजे थे. समीर मुंबई इकाई के अध्यक्ष भी थे. इतना ही नहीं उन्होंने टिकट न मिलने के बाद पार्टी छोड़ दी है और नांदगांव से निर्दलीय चुनाव लड़ने की सहमति भी जताई है.