नक्सलियों ने IED ब्लास्ट से सुरक्षा बलों की ट्रक को उड़ाया, दो की मौत

0

छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर रविवार को एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सिगलेर और टिकलगुडाम के बीच नक्सलियों ने पुलिस ट्रक को IED ब्लास्ट कर उदा दिया. इस ब्लास्ट में दो लोगों कि मौत हो गई है. जबकि कई जवान घायल है जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सर्च अभियान जारी…

बता दें कि इस घटना के बाद तुरनर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की मदद से पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और उसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है. पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि 23 जून को थाना जगरगुंडा क्षेत्र के अंतर्गत कैंप सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी की मूवमेंट ट्रक एवं मोटरसाइकिल से कैंप टेकलगुडे़म की ओर हो रही थी. कैंप सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किया गया था.

IED चपेट में कोबरा वाहिनी के जवान…

जानकारी के मुताबिक, मूवमेंट के दौरान आईईडी की चपेट से 201 कोबरा वाहिनी का एक ट्रक आ गया, जिसमें चालक एवं सहचालक जवान मौके पर शहीद हो गए एवं बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं. शहीद जवान के नाम विष्णु आर एवं शैलेन्द्र बताया जा रहा है. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है और उनकी चिकित्सा चल रही है.

नक्सलियों ने छापे नकली नोट, पुलिस ने किया जब्त

दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ में पहली बार पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छापे गए नकली नोट जब्त किए गए. सुरक्षा बलों ने पहली बार छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के नकली नोटों का एक बड़ा जखीरा और उन्हें छापने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार, नक्सली लंबे समय से बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों के साप्ताहिक बाजारों में नकली नोटों का इस्तेमाल कर रहे थे और भोले-भाले आदिवासियों को ठग रहे थे. सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण जी चव्हाण ने दावा किया कि नक्सली इस कदम से भारतीय अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे.

यूपी : सपा सांसद रामभुआल निषाद गिरफ्तार, जानिए क्या है कारण…

नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा का गढ़ है यह इलाका

आपको बता दें कि, यह इलाका टेकलगुडम और इससे आगे का पूवर्ती इलाका नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा का गढ़ है. कुछ ही महीने पहले यहां सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है. जिसको नक्सलियों ने निशाना बनाया है और जवानों की मौत हो गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More