बाला साहेब की बायोपिक ‘ठाकरे’ का ट्रेलर रिलीज, देखें ट्रेलर

thakre Promostion

शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’  का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बाबा साहेब के किरदार में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दी  निभा रहे है। किरदार में घुसकर उसे पूरी शिद्दत से पर्दे पर उतारने वाले नवाजुद्दीन इस बार राजनेता बनकर पर्दे पर आ रहे हैं। नवाज शिवसेना प्रमुख रहे बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। इस बायोपिक में नवाज ही बाला साहेब ठाकरे के किरदार में हैं।

https://twitter.com/ThackerayFilm/status/1077880045773950978

हमेशा की तरह इस ट्रेलर के जरिए भी नवाज अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। मेकअप के अलावा हाव-भाव से उन्होंने किरदार को ऐसा पकड़ा है कि दर्शक उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।

ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमा घरों में दस्तक देगी

इसके अलावा फिल्म को खास बनाने के लिए इसमें बाला साहेब ठाकरे की निजी जीवन से जुड़ी कई चीजों को भी दिखाया जाएगा। इससे आप समझ सकते हैं कि फिल्म कितनी रोमांचक होने वाली है। ये फिल्म साल 2019 में 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

नवाज की पिछली परफॉर्मेंसेज को देखते हुए इस बार भी उनसे उसी संजीदगी की उम्मीद है। बाला साहेब से पहले नवाज पाकिस्तानी लेखर सआदत हसन मंटो की बायोपिक में नजर आए थे। मंटो के किरदार को भी नवाज ने बखूबी पर्दे पर उतारा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)