मायावती और सतीश मिश्रा का खुलेगा काला चिट्ठा !

0

पूर्व मंत्री और बीएसपी से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज बीएसपी प्रमुख मायावती का और उनके करीबियों का कालाचिट्ठा खोलने की बात कही है। उन्होंने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि वे सभी आरोप मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा के ऊपर साबित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि वह प्रमाण के साथ मायावती एंड कंपनी के ऊपर सभी आरोप साबित करेंगे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने एक बयान में कहा है कि वह इस समय लखनऊ से बाहर हैं। लखनऊ आने के बाद गुरुवार यानी आज वह प्रमाण के साथ मायावती एंड कंपनी के आरोप का जवाब प्रेस के माध्यम से देंगे।

Also read: तीन तलाक पर सुनवाई, मुस्लिम महिलाओं ने बजरंग बली का किया पाठ

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बयान में कहा है, मैं समझता हूं कि इस निष्कासन से मेरे व मेरे परिवार की और मेरे सहयोगियों की बहुजन समाज पार्टी में 34-35 साल की कुबार्नी का सिला मुझे दिया गया है। मैंने इस मिशन के लिए और मायावती के लिए खासतौर पर इतनी कुबार्नी दी है, जिसकी मैं गिनती नहीं कर सकता।

नसीमुद्दीन ने आरोप लगाया, मायावती, उनके भाई आनंद कुमार और सतीश चंद्र मिश्रा द्वारा अवैध रूप से, अनैतिक रूप से और मानवता से परे कई बार ऐसी मांगें की गईं, जो मेरे बस में नहीं थीं। कई बार मुझे मानसिक प्रताड़ना दी गई, टार्चर किया गया। जिसके पुख्ता प्रमाण मेरे पास हैं।

नसीमुद्दीन ने कहा, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव और 2012 व 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मायावती की गलत नीतियों के कारण सफलता नहीं मिली। उन्होंने मुसलमानों पर गलत झूठे आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 2017 के चुनाव से काफी पहले से मैंने पार्टी के लिए जो प्रयास किए, उसी का नतीजा था कि बसपा को 22 प्रतिशत से अधिक वोट मिले। नहीं तो स्थिति और बदतर होती। शिकस्त के बाद मायवती ने मुझे बुलाया और अपर कास्ट, बैकवर्ड को बुरा-भला कहने के साथ ही खासतौर पर मुसलमानों के लिए अपशब्द कहे, जिसका मैंने विरोध किया था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More