नोएडा में बंटे ‘नमो फूड’ पैकेट
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक मतदान केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए खाने के पैकेट आए। उन खानों के पैकेट्स पर ‘नमो फूड्स’ छपा हुआ था।
बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर 15ए बूथ पर वोटिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी द्वारा यह फूड पैकेट्स बंटवाए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नाश्ता नोएडा के सेक्टर 15ए के बाहर तैनात पुलिस के लिए लाया गया था।
इस मामले पर चुनाव अयोग ने कहा कि जिस दुकान से यह फूड पैकेट आया है उसका नाम ही नमो फूड्स है। ऐसे में यह लेकिन सवाल उठता है कि क्या इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा या नहीं?
पहले भी हो चुका है ऐसा विवाद-
इससे पहले चुनाव अयोग ने लोकसभा चुनाव होने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक रिलीज करने पर पाबंदी लगा दी और नमो टीवी के प्रसारण पर भी रोक लगाने के आदेश दिया।
पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रचार पर कई सवाल खड़े हो चुके हैं। पहले नमो चाय, नमो कैप, नमो कप इन सभी को लेकर विवाद हो चुका है।
क्या है चुनाव नियम-
भारत में चुनाव नियम है कि चुनाव के दिन मतदान केंद्रों के 200 मीटर के भीतर पार्टियों या उम्मीदवारों से संबंधित किसी भी समान की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए।
इस बारे में एसएसपी नोएडा ने सफाई देते हुए बताया कि कुछ खाने के पैकेट स्थानीय स्तर पर खरीदे गए जो नमो फूड शॉप से खरीदे गए थे। इनके लिए कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में परिवार के साथ डाला वोट
यह भी पढ़ें: गूगल ने डूडल बनाकर मतदाताओं को बताया कैसे दें वोट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)