कुशीनगर के नागा कुशवाहा ने किसानों के सामने पेश की मिसाल

0

कुशीनगर जनपद के एक किसान ने देश के किसानों के सामने नजीर पेश की है। तमकुहीराज तहसील के पृथ्वीपुर गांव के रहने वाले नागा कुशावाह नाम के किसान ने सरकार की ऋण माफी योजना का लाभ लेने से इंकार कर दिया है। इतना ही नहीं शुद्ध रूप से खेती का काम करने वाले इस किसान ने पूर्वांचल ग्रामीण बैंक की दुदही शाखा को शपथ पत्र देकर ऋण माफी योजना से बाहर रहने का आग्रह किया है।

एक लाख का लिया था कर्ज

किसान क्रेडिट कार्ड से इस किसान ने एक लाख रूपये का लोन लिया था जिसमें ब्याज जोड़कर एक लाख पन्द्रह हजार रूपया हुआ था। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के ऋण माफ करने की घोषणा के बाद भी नागा कुशवाहा ने कर्ज के एक लाख पन्द्रह हजार रूपये में से पचहत्तर हजार रूपया जमा कर दिया।

कर्जमाफी योजना का नहीं लेंगे लाभ

ऋण माफी योजना की लिस्ट में शामिल होने के बाद भी इस किसान ने बैंक से इस योजना से बाहर रखने का आग्रह किया है। किसान नागा कुशवाहा की मानें तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गैस सब्सिडी सहित विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी छोड़ने की अपील से प्रभावित हैं और इसीलिए उन्होने यह निर्णय लिया है। किसान नागा का कहना है कि उनके हिस्से का ऋण माफ ना करके उस पैसे को देश , प्रदेश और गांव के विकास में खर्च किया जाना चाहिये।बैंक के प्रबन्धक भी नागा के इस कदम से खासा प्रभावित हैं।

3 बीघा खेत के मालिक हैं नागा कुशवाहा

एक तरफ जहां ऋण माफी को लेकर देश विभिन्न हिस्सों में किसान आंदोलित हैं वहीं कुशीनगर के किसान नागा कुशवाहा ने ऋण माफी को छोड़कर एक नजीर पेश की है। छोटे किसानों की परिधि में शामिल नागा कुशवाहा सिर्फ तीन बीघा खेत के मालिक हैं लेकिन उनके एक काम ने उन्हें आगे की कतार में खड़ा कर दिया है।

पीएम मोदी की सब्सिडी छोड़ने की अपील से प्रभावित हैं नागा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सरकारी योजनाओं में सब्सिडी छोड़ने की अपील ने किसान नागा कुशवाहा पर ऐसा असर डाला कि उन्होने भी कर्ज माफी योजना का लाभ लेने से इंकार कर दिया। लघु किसानों की श्रेणी में आने वाले नागा कुशवाहा का कहना है कि उन्होने अपना कर्ज खुद चुकता करने का निर्णय देश हित के ध्यान में रखकर लिया है उन्होने ऋण माफी के रूपयों को देश और प्रदेश के विकास में खर्च करने की सरकार से अपील भी की है।

परिवार वाले भी इस फैसले से खुश

शुद्ध रूप से किसाना करने वाले नागा कुशवाह के इस फैसले को पूरा परिवार समर्थन दे रहा है। नागा कुशवाहा के इस निर्णय का उसके दो बेटे,बहू और पौत्रियां भी सराहना कर ही है। देश हित में लिये गये निर्णय में नागा कुशवाहा के साथ उनका पूरा परिवार खड़ा है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि हम लोग बैंक का कर्ज चुकाने में सक्षम हैं इसलिये हमें ऋण माफी योजना का छोड़ने के निर्णय लिया है। पड़ोसी भी नागा के इस निर्णय से खुश हैं उनकी नजर में नागा का कद बढ़ गया है। उनका कहना है कि देश के हर सक्षम किसान को कर्ज माफी योजना का लाभ नहीं लेना चाहिये।

Also read : गरीब बच्चों की जिंदगी में शिक्षा की अलख जगा रहे नईम

दुदही ब्लाक के छोटे से गांव पृथ्वीपुर गांव के रहने वाले नागा कुशवाहा के इस निर्णय को लेकर सबसे उहापोह की स्थिति में दुदही कस्बे में स्थित पूर्वांचल ग्रमीण बैंक का प्रबंधन था। ऋण माफी योजना की लिस्ट में नाम होने के कारण बैंक किसी दशा में नागा कुशवाहा को इस योजना से वंचित नहीं रह पाता।

बैंक में जाकर योजना से नाम हटाने का दिया शपथपत्र

इस स्थिति की जानकारी होने के बाद नागा कुशवाहा ने बैंक मैनेजर के सामने खुद जाकर शपथ पत्र दिया जिससे में उन्होने साफ-साफ लिखा कि उन्हें कर्ज माफी योजना का लाभ नहीं चाहिये। पीजीबी की दुदही शाखा के प्रबंधक ने नागा कुशवाहा की इस पहल का स्वागत करते हुए सक्षम किसानों को इस तरह की पहल करने की अपील की है।

योजना के पैसों को जनहित में लगाए सरकार

छोटे से किसान नागा कुशवाहा ने कर्ज माफी योजना का लाभ लेने से मना करके बड़ा काम किया है। इस काम ने उसके कद को बढ़ा दिया है। देश के विकास में अपने कर्ज के रूपयों को खर्च करनें की अपील ने किसान नागा कुशवाहा से देश के किसानों को सीख लेने की आ‌वश्यकता है। नागा कुशवाहा के इस जज्बे को सलाम करते हुए हम अपील करते है कि देश हित में और किसानों को इस सिलसिले को बढ़ाने की आवश्यकता  है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More