देश के पश्चिम बंगाल में शनिवार को वक़्फ़ बिल कानून को लेकर कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए. इसके बाद मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क गई और हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई. तीन मौतों में एक मुस्लिम और दो हिन्दू युवक हैं. मारे गए दोनों हिन्दू पिता- पुत्र हैं और बकरी व्यवसाई का काम करते थे.
हिंसा के बाद दिखा बर्बादी का मंजर…
बता दें कि वक़्फ़ कानून के विरोध में फैली हिंसा के बाद जो बर्बादी का मंजर देखने को मिला वह काफी भयावह था. हिंसा में बर्बादी का मंजर सड़कों पर जले हुए वाहनों, लूटे गए शॉपिंग मॉल और फार्मेसी में तोड़फोड़ के रूप में देखने को मिला. मुर्शिदाबाद में सड़कें सुनसान रहीं. दुकानें बंद रहीं और लोग घरों के अंदर ही दुबके रहें. पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बल धूलिया, शमशेरगंज और सुती क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे हैं.
हमला करने वाले लोग मुस्लिम…
इस हिंसा में पीड़ित एक व्यक्ति ने बताया कि हिंसा में शामिल लोग मुस्लिम थे. जो चुन-चुन कर हिंदुओं के दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे थे और अगल-बगल मुस्लिमों की दुकानों पर कोई आंच नहीं आई. सिर्फ हिंदुओं को ही निशाना बनाया गया.
खून के प्यासे थे हथियार बंद हमलावर
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हम अचंभित रह गए. क्योंकि अचानक सैकड़ों लोगों का एक हथियारबंद गिरोह सामने आ गया. वे खून के प्यासे थे और चिल्ला रहे थे कि हमारे समुदाय के किसी भी सदस्य को इस क्षेत्र में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी. क्योंकि हम अधिनियम के माध्यम से वक्फ भूमि को छीनने की साजिश में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने जब उनसे गुहार लगाई तो उन्होंने हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.
किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं: राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि राजभवन मुर्शिदाबाद और अन्य हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति पर नजर बनाए हुए है. इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी बातचीत हो रही है. भारत सरकार, गृह मंत्रालय प्रभावी तरीके से नजर रखे हुए हैं. बीएसएफ और स्थानीय पुलिस समेत कानून प्रवर्तन अधिकारियों से रिपोर्ट एकत्र की जा रही है.
ALSO READ : BSP में आकाश Anand की वापसी, जानें मायावती ने क्या कहा…
हिन्दू कर रहे पलायन …
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि मुर्शिदाबाद के क्षेत्रों से हाल ही में कई हिंदू परिवारों ने पलायन किया है और वो पड़ोसी जिलों में शरण लिए हुए हैं. उन्होंने X पर लिखा, ‘जो लोग बाहर नहीं जा पाए, वे अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनके घरों को लूट लिया गया है और तोड़फोड़ की गई है. यहां तक कि उनके पीने के पानी के कुओं को भी जहरीला कर दिया गया है.
ALSO READ : Ambedkar Jayanti: छूआछूत भेदभाव पर जहां रोए थे आंबेडकर, अब वहां बनेगा स्मारक…
जिन्ना से की ममता बनर्जी की तुलना
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बीजेपी नेता तरुण चुग ने ममता बनर्जी की तुलना मोहम्मद अली जिन्ना से की. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की छवि आधुनिक जिन्ना के रूप में स्थापित हो गई है और उनकी पार्टी मुस्लिम लीग की तरह काम कर रही है. चुग ने कहा, ‘मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत के बाद भी ममता बनर्जी की रहस्यमयी चुप्पी शर्मनाक, अत्यधिक निंदनीय और दर्दनाक है.