नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियन्ता सहित 3 अभियन्ताओं से मांगा स्पष्टीकरण
समय से कार्य न करने पर तीन फर्मों पर लगाया बीस-बीस हजार का जुर्माना, ब्लैक लिस्ट में डाले जाने की चेतावनी
वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने और समय से कार्य पूर्ण न कराने के मामले में नगर निगम के तीन अभियन्ताओं अधिशासी अभियन्ता विकास कुरील, सहायक अभियन्ता अगम कटियार और अवर अभियन्ता सुखपाल पर कार्यवाही के लिए पत्र जारी करते हुये स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही तीन फर्मों मे. आरके कन्सट्रक्शन, मे. मंगलम कन्सट्रक्शन और मे. श्रीराम डेवलपर्स द्वारा समय से कार्य पूर्ण न करने पर प्रत्येक फर्म से बीस हजार रूपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही उन्हें काली सूची (ब्लैक लिस्ट) किये जाने की चेतावनी जारी की है. नगर आयुक्त की इस कार्रवाई से निगम के अफसरों, लापरवाह कर्मचारियों में खलबली मच गई है.
Also Read: BHU के रिटायर्ड कर्मचारी के 16 लाख 12720 रूपये का गबन, मुकदमा दर्ज
मार्च में हुआ था अनुबंध, एक माह में काम करना था पूरा
जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान शिकायत प्राप्त होने पर पाया गया कि वार्ड संख्या-94, कमलगड़हा के मैना की तकिया मोड और हरी विद्यालय तक 1.86 लाख की लागत से क्षतिग्रस्त चौका मरम्मत कार्य, वार्ड संख्या-100 अंतर्गत मोहल्ला जैतपुरा में भवन संख्या-जे. 27/28 से छोहरा रोड तक 2.50 लाख की लागत से क्षतिग्रस्त चौका मरम्मत कार्य और वार्ड संख्या-94 अंतर्गत भवन संख्या-जे. 30/46-डी-1 से जे. 30/62 होते हुये मस्जिद तक 2.63 लाख की लागत से रबर मोल्डेड इण्टरलाकिंग टाइल्स लगाने का कार्य किया जाना था. यह कार्य मे. आरके कन्सट्रक्शन, मे. मंगलम कन्सट्रक्शन और मे. श्रीराम डेवलपर्स को दिया गया था.
Also Read: बनारस से चलेगी कटरा और चंडीगढ़ के लिए दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
अभियंताओं के खिलाफ शासन से कार्यवाही के लिए चेतावनी पत्र जारी
इसका अनुबन्ध पिछले मार्च माह में किया गया और इस कार्य के पूरा होने की तिथि एक माह की थी. लेकिन 4 माह बीत जाने के बाद भी इन तीनों फर्माे द्वारा कार्य प्रारम्भ ही नही किया गया. इन तीनों क्षेत्रों के अधिशासी अभियन्ता विकास कुरील, सहायक अभियन्ता अगम कटियार और अवर अभियन्ता सुखपाल द्वारा समय से कार्य प्रारम्भ न कराने, कार्य में लापरवाही बरतने के साथ पर्यवेक्षण न करने का मामला भी सामने आया. इस पर नगर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताई और तीनों अभियन्ताओं से स्पष्टीकरण मांगा लिया है. इसके साथ ही इनके खिलाफ शासन से कार्यवाही के लिए चेतावनी पत्र जारी किया गया है. नगर आयुक्त ने तीनों फर्मांे पर बीस-बीस हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाते हुये जुर्माना वसूल करने के निर्देश दिये हैं. इन्हें ब्लैक लिस्टेड करने के लिए आरोप पत्र जारी कर दिया है. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया है कि नगर में चल रहे सभी कार्याे का निरीक्षण कराकर प्रगति से अवगत करायें. यदि अन्य किसी के द्वारा कार्य में लापवाही बरती जा रही है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें.