मुलायम सिंह की श्रद्धांजलि सभा कल, दिवाली बाद सपा के कार्यों से वाकिफ होगी जनता

0

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाएं हो रही हैं. इसी तरह सोमवार यानि 17 अक्टूबर को सपा जिला मुख्यालय पर सभा करके उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. श्रद्धांजलि सभा से पहले मुलायम सिंह के योगदान से जनता को वाकिफ कराने की रणनीति बनाई गई है. इसी क्रम में दिवाली के बाद विधानसभा क्षेत्रवार अभियान चलाकर सपा शासनकाल में कराए गए पुल निर्माण, सड़क, विद्युतीकरण, विद्यालय व अस्पताल निर्माण जैसे कार्यों को लोगों को बताया जाएगा.

सपा नेताओं के मुताबिक, इससे नई पीढ़ी भी यह पता चलेगा कि उनके क्षेत्र में कौन सा काम मुलायम सिंह ने कराया था. अभियान के दौरान सपा संरक्षक को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का कहना है कि पूरे प्रदेश के लोग सपा की ओर देख रहे हैं. ग्रामीण विकास में सपा का बड़ा योगदान है. नई पीढ़ी को इस योगदान से वाकिफ कराया जाएगा.

अखिलेश यादव ने चुनी अस्थियां…

बीते शनिवार की सुबह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विसर्जन के लिए अस्थियों को एकत्र करने मेला ग्राउंड पहुंचे थे. उनके साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव, बेटे अर्जुन यादव, भाई अभयराम यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप, अभिषेक यादव के अलावा परिवार के अन्य लोग थे. अस्थि अवशेषों को उठाते समय अखिलेश के आंसू छलक पड़े. शिवपाल सिंह यादव भी अपने भाई मुलायम की अस्थियों को कलश में रखना शुरू किया. कुछ देर बाद दो लोटे में अस्थियां रखकर लाल कपड़े से लपेटकर अखिलेश वापस चले गए. सूत्रों के मुताबिक, हरिद्वार और प्रयागराज में मुलायम सिंह यादव की अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी.

सैफई में श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता…

मुलायम सिंह के निधन के छठवें दिन भी श्रद्धांजलि देने वालों का सैफई में तांता लगा रहा. राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, पूर्व डिप्टी सीएम सुखवीर सिंह बादल, पंजाब के विधायक सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने मुलायम की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की. इसी तरह देर शाम तक वीवीआईपी लोगों का आना जारी रहा.

Also Read: मुलायम सिंह ने लखनऊ को दिए कई तोहफे, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की रखी नींव

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More