मुलायम सिंह ने लखनऊ को दिए कई तोहफे, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की रखी नींव

0

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. लेकिन, जब भी यूपी में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने की चर्चा होगी तो मुलायम सिंह यादव का नाम पहले लिया जायेगा. मुलायम जब यूपी के सीएम थे, तब उन्होंने राजधानी लखनऊ को अनेकों तोहफे दिए थे. जिसमें लोहिया समेत कई बड़े हॉस्पिटल्स और पार्क शामिल हैं. मुलायम ने सरकारी अस्पतालों में 1 रुपये के पर्चे पर ईलाज देने की शुरुआत की थी जोकि आज भी चल रही है.

डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त अस्पताल…

Mulayam Singh Yadav
Mulayam Singh Yadav

लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में मुलायम सिंह यादव ने साल 1991 में डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त अस्पताल की स्थापना की थी. उस समय सिर्फ 30 बेड पर भर्ती के साथ ही ओपीडी का संचालन हो रहा था. इसके बाद उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए संयुक्त अस्पताल के बगल में संस्थान की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हुई. साल 2005 में प्रांतीय चिकित्सा सेवा के डॉ. आरसी अग्रवाल को इसका प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाया गया. साल 2007 में निर्माण कार्य पूरा हुआ और साल 2008 से संस्थान में ओपीडी शुरू हुई. साल 2017-18 से संस्थान में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू हुआ. इस समय संस्थान में करीब 1 हजार बेड हैं. डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त अस्पताल का संस्थान में 8 जुलाई, 2022 को विलय कर दिया गया.

लोकबंधु अस्पताल…

Mulayam Singh Yadav
Mulayam Singh Yadav

मुलायम सिंह यादव ने सीएम के तौर पर 23 सितंबर, 2006 को100 बेड के संयुक्त अस्पताल का शिलान्यास किया. राजकीय निर्माण निगम ने इसका भवन तैयार किया. इस समय यहां पर 318 बेड पर मरीजों का इलाज हो रहा है और क्षेत्र के 2 हजार से ज्यादा मरीज रोजाना इसका लाभ उठाते हैं.

लोहिया पथ…

Mulayam Singh Yadav
Mulayam Singh Yadav

लखनऊ के जिस लोहिया पथ दिन-रात हजारों वाहन दौड़ते हैं, उसे आज से 17 साल पहले तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव ने बनवाया था. पहले यह छह लेन का था. करीब 7 किमी. लंबा यह लोहिया पथ राजीव चौक (मुख्यमंत्री आवास चौराहा) से शुरू होकर अयोध्या रोड पर पॉलीटेक्निक चौराहा तक जाता है. इस पथ की नींव साल 2005 में रखी गई थी और साल 2007 में तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव ने इसका उद्घाटन किया था.

लोहिया पार्क…

Mulayam Singh Yadav
Mulayam Singh Yadav

यूपी के सीएम के रूप में मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क की आधारशिला साल 2007 में रखी थी. इस पार्क को कम समय में विकसित कराया था. इस पार्क को एलडीए ने 76 एकड़ में विकसित किया. यहां सुबह व शाम को टहलने को लेकर लोगों में आज भी क्रेज बरकरार है.

पहला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय…

Mulayam Singh Yadav
Mulayam Singh Yadav

यूपी के पहले राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के रूप में डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विवि की स्थापना पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में लखनऊ में की गई थी. 40 एकड़ के क्षेत्र में फैले इस विश्वविद्यालय की संरचना उनका ही विजन था. साल 2005 में इसका एक्ट बना और 6 जनवरी, 2006 में विश्वविद्यालय की स्थापना की गई. विवि के प्रशासनिक भवन का निर्माण कराकर साल 2006 में पहले बैच की शुरूआत कर दी गई थी. पहला दीक्षांत समारोह 23 नवंबर, 2013 को आयोजित किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुलायम सिंह यादव ने शिरकत की थी. उस समय विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से उन्हें एलएलडी की मानद उपाधि प्रदान की गई थी.

Also Read: मुलायम सिंह यादव निधन: जानें छात्र राजनीति से सीएम पद तक पूरा सियासी सफर

Also Read: मुलायम सिंह यादव निधन: कल सैफई में होगा अंतिम संस्कार, भावुक हुए शिवपाल

Also Read: मुलायम सिंह के निधन पर मायावती ने जताया दु:ख, कभी रहे एक दूसरे के धुर विरोधी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More