जहां है माता-पिता की कब्र वहीं दफनाया जाएगा मुख्तार अंसारी का शव
शनिवार की सुबह दस बजे गाजीपुर के कालीबाग स्थित पुश्तैनी कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
मुख्तार अंसारी के शव को शनिवार की सुबह 10 बजे गाजीपुर के कालीबाग स्थित पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा. मुख्तार के भतीजे विधायक सुहैब अंसारी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. सुहेब उर्फ मन्नु अंसारी ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा है कि मेरे छोटे चाचा जनाब मुख्तार अंसारी साहब का कल रात इंतकाल हो गया था. शनिवार की सुबह 10 बजे उनको हमारे यूसूफपुर मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. आप सबसे गुजारिश है कि मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ करें.
Also Read: क्या था उसरीचट्टी गोलीकांड, जिसमें देनी थी मुख्तार अंसारी को गवाही
मुख्तार अंसारी के शव को बांदा से गाजीपुर ले जाया जा रहा है. देर रात तक शव पहुंचने की उम्मीद है. कब्रिस्तान अंसारी परिवार के आवास से करीब आधा किलोमीटर दूर है. इसी कब्रिस्तान में मुख्तार के मां-पिता की कब्र हैं. अंसारी परिवार के आवास से कब्रिस्तान तक भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. उधर, हाईकोर्ट में सुनवाई न हो पाने के बाद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जल्द सुनवाई की मांग की है.
मुख्तार अंसारी की मौत की जांच होनी चाहिए : ओवैसी
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘अगर परिवार बोल रहा है तो यह सीरियस मैटर है. सुप्रीम कोर्ट में भी पहले बोला गया था कि उनको मार दिया जाएगा. अब उनकी फैमली बोल रही है तो मैं मांग करता हूं कि इसकी जांच होनी चाहिए. एक शूटआउट में मारा गया. यह भी मौत न्यायिक हिरासत में हुई है. अगर मौत हो रही है तो इसमें किसकी जिम्मेदारी है. रूल ऑफ लॉ से यूपी चलना चाहिए.
मोहम्मदाबाद में बंद रहीं दुकानें
मुख्तार अंसारी के शव को शुक्रवार को बांदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के एक समूह द्वारा पोस्टमार्टम किये जाने के बाद गाजीपुर जिले के मोहम्दाबाद यूसुफपुर स्थित उसके पैतृक निवास लाया जा रहा है. अंसारी के शव को दफनाने के लिए काली बाग स्थित पारिवारिक कब्रिस्तान में गड्ढा खोदा गया है. इस बीच गाजीपुर और मऊ समेत आसपास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उधर, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच होगी. इस मामले में बांदा के जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. एक महीने में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा इसकी जांच करेंगी.