आईपीएल 2024:केकेआर ने आरसीबी को सात विकेट से हराया

0

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दसवें मैच का आयोजन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया गया. शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से था. केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को सात विकेट से हरा दिया. इसी के साथ केकेआर के दो मैच में दो जीत के साथ 4 अंक है. वही आरसीबी तीन मैच में केवल एक जीत के साथ दो अंक है.

Also Read : RCB और KKR का मैच आज, होगा विवाद ?

आरसीबी  ने रखा था 183 रन का लक्ष्य

कप्तान फाफ डू प्लेसिस का खराब प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा. उन्होंने केवल आठ रन बनाएं. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 83 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन का लक्ष्य रखा. कैमरन ग्रीन ने 21 गेंद में 33 रन बनाएं. वहीं हिटर मैक्सवेल ने भी औसत बल्लेबाजी की. उन्होंने 19 गेंद में 28 रन की पारी खेली. हालांकि दिनेश कार्तिक की आठ गेंद में 20 रन की पारी की मदद से आरसीबी ने 180 का आंकड़ा पार किया. केकेआर के गेंदबाज आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट हासिल किये. वहीं सुनील नरेन ने मैक्सवेल को आउट किया.

तीन ओवर शेष रहते जीता मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया गया. पावर प्ले में ओपनर सुनील नरेन और फिलिप साल्ट, दोनों ने 80 रन से अधिक का स्कोर बना दिया. सुनील नरेन ने 22 गेंद में 47 रन की पारी खेली. वही फिलिप साल्ट ने 20 गेंद में 30 रन बनाया. इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 30 गेंद में 50 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर 24 गेंद में 39 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. आरसीबी की ओर से गेंदबाज मयंक डागर, विजय कुमार और यश दयाल ने एक-एक विकेट हासिल किये.

नहीं दिखी भिड़ंत

सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्साह था. दर्शकों को उम्मीद थी कि पिछले मैच की तरह गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके विपरीत मैच के बाद कोहली और गंभीर एक दूसरे से गले मिलते नजर आए.
बता दे पिछले साल आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में गौतम गंभीर और विराट कोहली किसी बात की वजह से एक दूसरे से भिड़ गए थे. मैच के दौरान लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक से भी कोहली की नोक झोंक हुई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More