Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गरमाई सियासत, जानें किसने क्या कहा ?

0

Mukhtar Ansari Death: माफिया डान मुख्तार अंसारी की गुरूवार की शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई. यूपी के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की रात लगभग साढ़े 8 बजे हालत बिगड़ने पर मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रशासन की ओर से मौत की पुष्टि कर दी गई है. मुख्तार अंसारी की इससे पहले भी तबीयत बिगड़ी थी. वहां चेकअप के बाद जेल भेज दिया गया था.

दोबारा तबीयत बिगड़ने के बाद फिर मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. मुख्तार की मौत के बाद जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. मेडिकल कालेज को छावनी में तब्दील किया जा चुका है. इसके साथ ही पूर्वांचल समेत गाजीपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं 15 साल की उम्र से गुनाहों की दुनिया में राज करने वाले मुख्तार की मौत के बाद सियासत गर्मा गयी है. ऐसे में सभी नेता अंसारी की मौत पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं …

सरकार ने इलाज पर नहीं दी तवज्जोहः औवैसी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ओवैसी ने मुख्तार की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि,”इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही राजिऊन. अल्लाह से दुआ है के वह मुख्तार अंसारी को मगफिरत फरमाए. उनके खानदान और उनके चाहने वालों को सब्र-ए-जमील अदा करें. गाजीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को खो दिया. मुख्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था कि उन्हें जहर दिया गया था. बावजूद इसके, सरकार ने उनके इलाज पर तवज्जोह नहीं दिया. निंदनीय और अफसोसजनक”

पप्पू यादव और तेजस्वी ने उठाए सवाल

असदुद्दीन ओवैसी अकेले नहीं हैं जो मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाए हैं. माफिया के निधन पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी ने कहा कि, ”यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला. परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी उसे गंभीरता से नहीं लिया गया. प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता. संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.”

मुख्य न्यायाधीश इसका स्वतः संज्ञान लेः पप्पू यादव

हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले पप्पू यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत को मर्डर करार दिया. X अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि ”पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या, कानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है. पप्पू यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इसका स्वतः संज्ञान लें. उनके दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो. कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है. उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप लगाया था. देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए अमिट कलंक”.

उच्च-स्तरीय जांच जरूरीः मायावती

मुख्तार की संदिग्ध मौत के बाद मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ”मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें. ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक. कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे”.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More