दुनिया में सबसे अमीर हस्तीयों में सुमार एक नाम भारत के मुकेश अंबानी का भी है। मुकेश अंबानी करीब 20 सालों से रिलायंस लिमिटेड, देश की सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली प्राइवेट कंपनी का संचालन करते आए है। हाल ही में उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर कुछ बाते कहीं जो इस ओर संकेत करते है कि जल्द ही रिलायंस लिमिटेड की बागडोर किसी और के हाथों में जाने वाली है। आने वाले समय में करोबार जगत में कई बदलाव देखने को मिल सकते है।
रिटायरमेंट पर क्या बोले मुकेश अंबानी:
रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में फैमिली डे फंक्शन पर मुकेश अंबानी ने कहा ‘’अब नई पीढ़ी लीडरशिप की जिम्मेदारियों के लिए तैयार है। हमें उन्हें गाइड करना चाहिए, उन्हें सक्षम बनाना चाहिए और उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए। हमें आराम से बैठकर नई पीढ़ी को हमसे बेहतर परफॉर्म करते देखना चाहिए और उनकी सराहना करनी चाहिए।’’
अपने तीनो बच्चें आकाश, ईशा और अनंत की तारीफ करते हुए अंबानी ने कहा ‘’ मैं हर दिन रिलायंस के प्रति तीनों का पैशन, कमिटमेंट और डिवोशन महसूस करता हूं। भारत की प्रगति में योगदान करने और लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाने का जो जुनून मेरे पिता में थी, मैं उसे इन तीनों में देख पाता हूं।”
कंपनी मे किसकी होगी हिस्सेदारी:
पिछले कुछ महीनों में फैमिली काउंसिल बनाने जाने की खबर सामने आ रही थी। जो तय करता की $74 बिलियन की कंपनी, रिलायंस लिमिटेड में किस तरह हिस्सेदारी की जाएगी और कौन क्या जिम्मेदारी संभालेगा। हालांकि उस समय मुकेश अंबानी ने अपने रिटायरमेंट लेने जैस किसी भी बात पर कोई प्रतिक्रिया नही दी थी।
बता दें कि रिलायंस लिमिटेड फोबर्स द्वारा जारी कि गई 2021 की दुनिया की टॉप कंपनीयों की लिस्ट मे 55वें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: भूटान ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा, कहा- बिना शर्त निभाई दोस्ती
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)