राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, 31 जनवरी से खुलेगा ‘अमृत उद्यान’, उत्सव में शामिल होंगी द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन के अंदर बने मुगल गार्डन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. विभिन्न प्रकार के फूलों के लिए मशहूर मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में होने वाले उद्यान उत्सव 2023 के उद्घाटन की शोभा बढ़ाएंगी.
President Droupadi Murmu will grace the opening of the Gardens of Rashtrapati Bhavan-Udyan Utsav 2023 tomorrow, January 29th pic.twitter.com/N1kPkwTl2G
— ANI (@ANI) January 28, 2023
शनिवार को राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के समारोह और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम ‘अमृत उद्यान’ दिया है.
On the occasion of the celebrations of 75 years of Independence as 'Azadi ka Amrit Mahotsav', the President of India has given a common name to the Rashtrapati Bhavan gardens as 'Amrit Udyan': Navika Gupta, Deputy Press Secretary to President pic.twitter.com/VPsJKPdGwZ
— ANI (@ANI) January 28, 2023
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति भवन के सभी उद्यानों की सामूहिक पहचान अब अमृत उद्यान के रूप में होगी. पहले वर्णनात्मक पहचान होती थी, अब गार्डन को एक नई पहचान दी गई है. लोगों के लिए अमृत उद्यान 31 जनवरी से खोल दिया जाएगा.
The collective identity of all the gardens at Rashtrapati Bhavan will be 'Amrit Udyan'. Earlier there were descriptive identities, now a new identity has been given to the gardens. Amrit Udyan will be opened for the people (from 31st Jan): Ajay Singh, Press Secretary to President pic.twitter.com/pstMtj6mYF
— ANI (@ANI) January 28, 2023
राष्ट्रपति भवन की खूबसूरती को बढ़ाने वाले इस अमृत उद्यान में फूलों की अनगिनत किस्में हैं. यहां गुलाब के फूल की लगभग हर तरह की किस्म मौजूद है. इसके अलावा, ट्यूलिप के फूल की 12 किस्में भी यहां पर हैं. कमल, गेंदा, कुमुदिनी, गुलमोहर, बेला, चमेली, कनेर समेत कई प्रकार के विदेशी फूलों की प्रजातियां भी यहां पर देखने को मिलती हैं. सैकड़ों कर्मचारी इस खूबसूरत बगीचे की दिनरात देखभाल करते हैं.
जानकारी के मुताबिक, हर साल की तरह इस वर्ष भी अमृत उद्यान 31 जनवरी से खोला जाएगा जोकि 26 मार्च तक खुला रहेगा. वहीं, 28 मार्च को अमृत उद्यान सिर्फ किसानों के लिए और 29 मार्च को दिव्यांगजनों के लिए खोला जाएगा. इसके बाद, 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों के लिए अमृत उद्यान खुला रहेगा.
गार्डन खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक है. इसके लिए लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करनी होगी. ऑनलाइन पास लेने के बाद ही ये खूबसूरत बगीचा देखने की अनुमति मिलेगी. पिछले साल की तरह इस साल भी वॉक इन एंट्री बंद है.
Also Read: क्या है ग्लोबल वार्मिंग? इसको कम करने के लिए कैसे मददगार होते है हाथी