राष्‍ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, 31 जनवरी से खुलेगा ‘अमृत उद्यान’, उत्सव में शामिल होंगी द्रौपदी मुर्मू

0

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन के अंदर बने मुगल गार्डन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. विभिन्न प्रकार के फूलों के लिए मशहूर मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में होने वाले उद्यान उत्सव 2023 के उद्घाटन की शोभा बढ़ाएंगी.

शनिवार को राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के समारोह और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम ‘अमृत उद्यान’ दिया है.

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति भवन के सभी उद्यानों की सामूहिक पहचान अब अमृत उद्यान के रूप में होगी. पहले वर्णनात्मक पहचान होती थी, अब गार्डन को एक नई पहचान दी गई है. लोगों के लिए अमृत उद्यान 31 जनवरी से खोल दिया जाएगा.

राष्‍ट्रपति भवन की खूबसूरती को बढ़ाने वाले इस अमृत उद्यान में फूलों की अनगिनत किस्‍में हैं. यहां गुलाब के फूल की लगभग हर तरह की किस्‍म मौजूद है. इसके अलावा, ट्यूलिप के फूल की 12 किस्‍में भी यहां पर हैं. कमल, गेंदा, कुमुदिनी, गुलमोहर, बेला, चमेली, कनेर समेत कई प्रकार के विदेशी फूलों की प्रजातियां भी यहां पर देखने को मिलती हैं. सैकड़ों कर्मचारी इस खूबसूरत बगीचे की दिनरात देखभाल करते हैं.

 

Rashtrapati Bhavan Mughal Garden Amrit Udyan

 

जानकारी के मुताबिक, हर साल की तरह इस वर्ष भी अमृत उद्यान 31 जनवरी से खोला जाएगा जोकि 26 मार्च तक खुला रहेगा. वहीं, 28 मार्च को अमृत उद्यान सिर्फ किसानों के लिए और 29 मार्च को दिव्यांगजनों के लिए खोला जाएगा. इसके बाद, 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों के लिए अमृत उद्यान खुला रहेगा.

 

Rashtrapati Bhavan Mughal Garden Amrit Udyan

 

गार्डन खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक है. इसके लिए लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करनी होगी. ऑनलाइन पास लेने के बाद ही ये खूबसूरत बगीचा देखने की अनुमति मिलेगी. पिछले साल की तरह इस साल भी वॉक इन एंट्री बंद है.

 

Also Read: क्या है ग्लोबल वार्मिंग? इसको कम करने के लिए कैसे मददगार होते है हाथी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More