MP: कांग्रेस में मची भगदड़, पूर्व मंत्री ने थामा BJP का दामन….

कांग्रेस में फूट, कई नेताओं ने थामा BJP का दामन...

0

MP: लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने आज हाथ का साथ छोड़कर कमल का दामन थाम लिया है. इतना ही नहीं वो कांग्रेस सरकार में कई मंत्रालयों के  केंद्रीय राज्य मंत्री की जिम्मेदारीसंभाल चुके हैं. वह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए.

राजनीति के संत हैं पचौरी- BD SHARMA

मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष BD शर्मा ने सुरेश पचौरीके पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि पचौरी प्रदेश में कांग्रेस राजनीति के संतहै और आज के समय में कांग्रेस को संतों से दुश्मनी हो गई है. इसलिए सुरेश पचौरी पीएममोदी के नेतृत्व में कुछ बेहतर काम करना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने भाजपा कादामन थामा है. पचौरी का राजनीति सफर बता दें कि सुरेश पचौरी का जन्म 8 अगस्त1952 को भोपाल में हुआ था. महज 20 साल की उम्र में उन्होंने साल 1972 में कांग्रेसके साथ मिलकर छात्र राजनीति की शुरुआत की थी और पार्टी के प्रति वफादार और निष्ठासे काम करने के पश्चात पार्टी ने इन्हें 1984 में प्रदेश युवा कांग्रेस की कमानथमा दी. इसके बाद उन्हें पार्टी ने राज्यसभा भेजा और 1990, 1996 और 2002 में फिरसे चुने गए.

मैदान में उतरने पर हारे चुनाव-

गौरतलब है कि सुरेश पचौरी ने अपने राजनीतिक जीवन में दो बार चुनाव लड़ा और दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा पहली बार उन्होंने साल 1999 में उमा भारती के खिलाफ भोपाल से चुनाव लड़ा और उनकोहार का सामना करना पड़ा जबकि दूसरी बार 2013 में विधानसभा का चुनाव शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा के खिलाफ लड़ा था.

ALSO READ : Greater Noida: हॉस्टल का खाना बना जानलेवा…

राहुल जहाँ जाते हैं लोग पार्टी से इस्तीफा दे देते हैं – CM MOHAN

भाजपा में सुरेश पचौरी के शामिल होने पर प्रदेश के सीएम मोहन यादव ( mohan yadav)ने कहा कि,” राहुल गाँधी जिस भी प्रदेश में अपनी यात्रा लेकर जाते हैं, वहां के लोग पार्टी छोड कर भाजपा में शामिल हो जाते हैं”. इतना ही नहीं उन्होंने यहाँ तक कहा कि राहुल पार्टी में बड़े नेताओं का सम्मान नहीं करते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More