MP: सीएम के एलान के बाद सियासी हलचल तेज, शिवराज ने कहा पद की लालसा नहीं
अपने लिए कुछ भी मांगे जाने से बेहतर मैं मरना समझूंगा
मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के एलान हो जाने के बाद अब नए सियासी गणित लगने शुरू हो गए है. सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम का एलान भी हो चुका है. वहीँ, आज एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि उन्हें कोई पद की लालसा नहीं है. भोपाल में शिवराज से पूछा गया कि वह पार्टी में उनकी अगली जिम्मेदारी क्या होगी और क्या वह इस बारे में बात करने के लिए दिल्ली जाएंगे. इस पर साफ़ जवाब देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि ‘आपको ध्यान होगा कि जो संदर्भ था आप दिल्ली जाएंगे क्या, एक बार मैं बड़ी विनम्रता से कहना चाहता हूं कि अपने लिए कुछ भी मांगे जाने से बेहतर मैं मरना समझूंगा. वह मेरा काम नहीं है, इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा.’ शिवराज के इतना कहते ही उनके समर्थक वहां तालियां बजाने लगे.
मोहन यादव ने पेश किया सरकार बनाने का दावा-
प्रदेश में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया. भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि यादव के साथ निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य पार्टी प्रमुख वीडी शर्मा और तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक राजभवन पहुंचे थे.
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का दूसरा लोकार्पण दिवस: रुद्राभिषेक संग तमाम आयोजनों की तैयारी
शिवराज ने सौंपा इस्तीफ़ा-
प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का एलान होते ही सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक समाप्त होने के तुरंत बाद चौहान राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा दिया. आपको बता दें की शिवराज प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.