पी.एल.पुनिया : रावण की लंका की तरह ही हनुमान जी करेंगे BJP का नाश

p l punia

भगवान हनुमान की जति बताये जाने वाले विवाद पर बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बयानबाजी में कांग्रेस भी कूद पड़ी है।  बाराबंकी पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।

हनुमान जी की जाति को लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ से हो रही बयानबाजी पर पीएल पुनिया ने निशाना साधा। पीएल पुनिया ने कहा कि जिस तरह से रावण ने हनुमानजी का अपमान किया था, ठीक वही काम बीजेपी भी कर रही है। केन्द्र सरकार के नए आदेश की जाँच एजेंसियाँ किसी के भी कम्प्यूटर और मोबाइल फोन से सूचनाएं लेने के आदेश पर नया नारा देते हुए कहा कि चौकीदार जासूस है

Also Read :  भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए गठबंधन को तैयार शिवपाल

बाराबंकी पहुंचे पीएल पुनिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर बीजेपी के तमाम मंत्री, सांसद और विधायक हनुमान जी की जाति को लेकर गलत बयानबाजी करने में जुटे हैं। पुनिया ने कहा कि हनुमानजी की जाति बताकर बीजेपी ठीक उसी तरह का काम कर रही है, जैसे रावण ने लंका में हनुमानजी के साथ किया था। इसलिए जैसे रावण की लंका को हनुमानजी ने जला दिया, ठीक उसी तरह ही हनुमान जी बीजेपी सरकार का भी हाल करेंगे।

डाक्टर पी.एल.पुनिया ने कहा कि डेटा की जानकारी का यह आदेश किसी कोर्ट का नही है बल्कि यह सिर्फ साहब के आदेश पर दस एजेंसियों को खुली छूट दे दी गयी है कि वह किसी के भी मोबाइल से , किसी के भी कम्प्यूटर से सूचनाएं ले सकती है ।

कोई अपराधी हो तो बात समझ में आती है मगर सिर्फ एक आदेश से किसी के भी पीछे 10 एजेंसियाँ सूचनाएं लेने के लिए लगा दी जाए तो यह निजता के अधिकार का हनन है । यह और कहीं से आदेश नही है , किसी कोर्ट का आदेश नही है , कोई संविधान संशोधन नही है सिर्फ साहब का आदेश है उनका फरमान है । यह नरेन्द्र मोदी जासूसी कराने को मजबूर है सिर्फ वही जासूसी करवा रहे है यह चौकीदार जासूस है पुनिया ने आगे कहा कि दुनिया के किसी भी देश में या किसी भी सरकार को इस तरह की ताकत किसी भी एजेंसी को , किसी भी सरकार को नही है ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)