MP: अब मध्यप्रदेश को मामा पर भरोसा नहीं….

कांग्रेस कमलनाथ की जीत के प्रति आश्वस्त

0

MP: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होंगे जिसमें कांग्रेस को काफी उम्मीदें है. वह इस बार पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश में सीएम पद के प्रमुख दावेदार कमलनाथ की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि अब मध्यप्रदेश को मामा पर भरोसा नहीं है, कारण शिवराज ने केवल झूठी घोषणाएं की है जिसका जनता से कोई नाता नहीं है.

देश की सबसे भ्रष्ट है मध्यप्रदेश की सरकार

कमलनाथ ने शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. शिवराज इस सरकार ने जनता के लिए नहीं बल्कि बड़े लोगों के लिए काम किया है. कोरोना काल में शिवराज ने यहां मौतें बाटीं न कि दवा जिसके चलते राज्य बदहाल हो गया है.

‘एमपी में कौन सा घोटाला नहीं हुआ’

एमपी में कौन सा घोटाला नहीं हुआ. महाकाल लोक का घोटाला पूरा एमपी जानता है. इससे पहले व्यापम घोटाला हुआ, जिसमें युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया गया लेकिन उसमे आज तक किसी को सजा नहीं मिली.

‘धर्म आचार का विषय, प्रचार का नहीं’

कमलनाथ ने कहा कि धर्म आस्था और सम्मान का विषय है, प्रचार का नहीं. राजनीति में धर्म को लाना उसका अपमान है. अयोध्या में श्रीराम का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रहा है, बीजेपी का इसमें कोई रोल नहीं. अगर हम केंद्र सरकार में होते तो अदालत के आदेश का हम भी पालन कर रहे होते. अब बीजेपी वाले चिल्लाते रहें लेकिन इसमें उनका कोई योगदान नहीं है.

ये भी पढ़ें: दंपती को घर में बंधक बनाकर सवा तीन लाख की लूट

दिग्विजय के साथ पुराने संबंध..

कमलनाथ ने कहा कि उनके दिग्विजय सिंह के साथ बहुत पुराने संबंध हैं. दोनों के बीच हंसी-मजाक चलता रहता है. कपड़े फाड़ने की बात मैंने मजाक में कही थी. बीजेपी हमारे बीच झगड़े की अफवाह उड़ा रही है जिसमें कोई सच्चाई नहीं है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More