MP: जानें कौन है मोहन यादव जिसका एमपी में शुरू हुआ राज….

0

MP: मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है बैठक में नए सीएम का एलान भी हो गया है. मोहन यादव एमपी के नए सीएम होंगे. वही, मोहन के साथ दो डिप्टी सीएम की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है, मोहन यादव भी ओबीसी चेहरा हैं. वह उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं. संगठन और संघ में उनकी अच्छी पकड़ है. वहीं, रेस में चल रहे सभी नेता बाहर हो गए हैं. बता दें कि इनके नाम की चर्चा भी कहीं नहीं थी.मोहन यादव ने अपने करियर की शुरुआत छात्र राजनीति से की है.

 

आपको बता दें कि वह संघ के बेहद करीबी हैं. उज्जैन के दक्षिण विधानसभा सीट से वह चुनाव लड़ते हैं. यादव जाति से आते हैं. मध्य प्रदेश में यादव ओबीसी में आते हैं. इस बार उनके विधानसभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबला था. सीएम पद के वह कहीं से दावेदार नहीं दिख रहे थे. पार्टी ने उनके नाम की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है.

क्या होता है Stomach Cancer?

कौन हैं मोहन यादव

मोहन यादव का जन्म 25 मार्च 1965 को हुआ है.दो पुत्र और एक पुत्री है. उन्होंने एलएलबी किया है. 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय में पहली बार छात्र संघ के सह सचिव चुने गए थे. 1984 में अखिल भारती विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री बने थे. 1986 में वह विभाग प्रमुख बने थे.1991-92 में मोहन यादव राष्ट्रीय मंत्री बन गए थे. इसके बाद उन्होंने संघ से भी जुड़कर लंबे समय तक काम किया है.

मोहन यादव पहली बार 2013 में विधायक बने थे. इसके बाद से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं. वह सिर्फ तीन बार के विधायक हैं. पार्टी ने उन्हें बड़ा जिम्मेदारी दे दी है. इस फैसले सभी लोग हैरान है.जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री के चयन में संघ की पसंद का ख्याल रखा गया है. संघ में मोहन यादव की अच्छी पकड़ है. वह जमीनी स्तर के नेता रहे हैं. हालांकि अपने बयानों की वजह से मोहन यादव कई बार चर्चा में रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More