Motorola ने एक्स सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola ने अपनी लेटेस्ट एक्स सीरीज के अंतर्गत अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto X40 को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. इस मोटोरोला स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. खास बात ये है कि इसमें 60MP सेल्फी कैमरा भी मौजूद है.
Moto X40 दाम…
इस Motorola Mobile फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3399 चीनी युआन (लगभग 40,373 रुपये) है. 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3699 चीनी युआन (लगभग 43,936 रुपये), 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 47,499 रुपये) है. टॉप वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज दी गई है, इस मॉडल की कीमत 51,063 रुपये) है. इस डिवाइस के दो कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, ब्लू और स्मोकी ब्लैक.
Moto X40 स्पेसिफिकेशन…
डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल-एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो एचडीआर10 प्लस सपोर्ट करती है. ये लेटेस्ट फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित माईयूआई 5.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है.
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मोटो एक्स40 में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 चिपसेट के साथ 12 जीबी तक LPPDR5x रैम और 512 जीबी तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज मिलेगी.
कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित है.
कनेक्टिविटी: मोटो एक्स40 स्मार्टफोन डुअल-सिम 5जी, ब्लूटूथ वर्जन 5.3 और वाई-फाई 6ई सपोर्ट करता है. मोटोरोला का कहना है कि फोन में जेनरेट होने वाली हीट को कूल डाउन करने के लिए 11 लेयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है.
बैटरी क्षमता: 125 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है, कंपनी का दावा है कि केवल 7 मिनट में ही फोन 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है. वहीं, मोटोरोला ब्रांड का ये लेटेस्ट फोन 15 वॉट रिवर्स और वायरलेस चार्ज सपोर्ट करता है.
Also Read: कैमरे से लगता है डर तो AI मॉडल बनेगा आपका एंकर, वेबसाइट के इन स्टेप्स को करें फॉलो