पास हुआ मोटर यान (संशोधन) विधेयक तो ड्राइविंग में किस गलती पर कितना जुर्माना

0

केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर मोटर व्हीकल ​संशोधन विधेयक को सदन में पेश करने की तैयारी में है। 2017 में लाया गया यह विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है लेकिन राज्यसभा में अटक गया था।

परिवहन मंत्रालय को उम्मीद है कि बजट सत्र में यह विधेयरक पारित हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो ड्राईवरों को रैश ड्राइविंग पर कड़ा जुर्माना चुकाना होगा। इसके अलावा अन्य कई नियमों में बदलाव भी किए गए हैं।

मोबाइल पर बात करने पर पड़ेगा 5,000 फाइन—

मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग करने पर 5,000 रुपये तक का फाइन देना होगा। फिलहाल यह रकम महज 1,000 रुपये ही है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10,000 फाइन—

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर न्यूनतम जुर्माने को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये तक कर दिया गया है। रैश ड्राइविंग पर 1,000 रुपये से बढ़ाकर फाइन 5,000 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा बिना लाइसेंस के फिलहाल 500 रुपये फाइन है जिसे बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है।

हिट एंड रन पर सरकार देगी मुआवजा—

हिट एंड रन के मामले में मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। फिलहाल महज 25,000 रुपये का ही प्रावधान है।

रोड यूजर्स का इंश्योरेंस—

मोटर व्हीकल एक्सीडेंट फंड बनेगा जो देश के सभी रोड यूजर्स को इंश्योरेंस कवर प्रदान करेगा। इसके तहत कुछ निश्चित तरह के हादसों को कवर दिया जाएगा।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पर देनदारी की सीमा खत्म—

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पर दनेदारी की सीमा को समाप्त किया जाएगा। इससे पहले 2016 में तैयार प्रस्ताव में मौत पर 10 लाख और गंभीर घायल पर 5 लाख रुपये का प्रावधान था।

नाबालिग की गलती पर पैरेंट्स जिम्मेदार—

अगर कोई नाबालिग ट्रैफिक रूल्स तोड़ता है तो उसका जिम्मेदार उसके अभिभावकों को माना जाएगा। परिजनों को बचने के लिए यह साबित करना होगा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी या फिर उन्हें ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया था। नाबालिग पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत केस चलेगा। व्हीकल का रजिस्ट्रेशन भी रद्द हो सकता है।

सीट बेल्ट और ओवर स्पीड पर बढ़ा फाइन—

मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग करने पर 5,000 रुपये तक फाइन देना होगा। फिलहाल यह महज 1,000 ही है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : सिग्नेचर बिल्डिंग में शिफ्ट होगा पुलिस मुख्यालय, ये है खासियत

यह भी पढ़ें: भोजपुरी प्रोडूसर चलीं हॉलीवुड, ‘द वर्स्ट डे’ ने निभाएंगी विलन का किरदार

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More