‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ का मोशन पोस्टर रिलीज, राजकुमार संतोषी की 9 साल बाद धमाकेदार वापसी

0

भारतीय सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी की अपकमिंग फिल्म ‘गांधी-गोडसे एक युद्ध’ के साथ नौ साल बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। भारतीय सिनेमा में लीक से हटकर फिल्मों के अपने योगदान के लिए लोकप्रिय निर्देशक महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विचारधाराओं पर आधारित एक और अभूतपूर्व फिल्म सबके सामने पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। निर्देशक ने बीते दिन अपनी आगामी फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है।

राजकुमार संतोषी ने दी हैं कई यादगार फिल्में…
इस फिल्म के जरिए राजकुमार संतोषी करीब डायरेक्शन और लेखन में 9 साल बाद फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले वो घायल, दामिनी और घातक जैसी बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। इन तीनों ही फिल्मों में सनी देवल लीड रोल में थे। डायक्टर की फिल्म दामिनी और घायल ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते थे। इसके अलावा उनकी फिल्म भी खाकी भी बॉलीवुड की सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है। राजकुमार संतोषी ने बड़े पर्दे पर अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्हें हमेशा से ही बेहतरीन कंटेंट पेश करने की कला में महारथी माना जाता है। बता दें कि गांधी और गोडसे में महात्मा गांधी का रोल दीपक अंतानी निभा रहे हैं, वहीं चिन्मय मांडलेकर नाथूराम गोडसे के किरदार में नजर आएंगे।

‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ असगर वजाहत और राजकुमार संतोषी द्वारा लिखित है। संतोषी प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म पीवीआर पिक्चर्स द्वारा रिलीज की जा रही है। इस फिल्म में ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान ने म्यूजिक दिया है। रिलीज डेट की बात करें तो ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Also Readढाई साल बाद सनसनीखेज खुलासा: ‘सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था मर्डर’, पोस्टमॉर्टम करने वाले शख्स का दावा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More