मॉस्को जा रहा विमान अफगानिस्तान में हुआ क्रैश
6 लोगों के मरने की आशंका
नई दिल्ली: रूस से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रूस की राजधानी मॉस्को जा रहा एक विमान अफगानिस्तान के बदख्शां क्षेत्र में क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक यह एक चार्टेड प्लेन था. हादसे में बाद अफगान मीडिया इसे भारतीय विमान बता रहा था लेकिन डीजीसीए के अधिकारीयों ने पुष्टि किया कि यह भारतीय विमान नहीं था. बता दें कि अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में जहां हादसा हुआ है वहां इस प्रांत की सीमा चीन, ताजिकिस्तान और पाकिस्तान से लगती है.
मीडिया का दावा निकला गलत
हादसे के बाद अफगानिस्तान मीडिया ने जानकारी दी थी कि यह भारतीय विमान था जो क्रैश हुआ है, वहीं भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने पुष्टि की कि दुर्घटनाग्रस्त विमान न तो भारतीय है और न ही इस रूट में कोई भारतीय विमान उड़ान भरता है .
भारत ने दी सफाई-
डीजीसीए ने बताया कि अफगानिस्तान में अभी जो दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना हुई है, वह न तो भारतीय शेड्यूल विमान है और न ही नॉन शेड्यूल (एनएसओपी)/चार्टर विमान है. यह मोरक्को में पंजीकृत छोटा विमान है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. इससे यह तो साफ हो गया है कि अफगानिस्तान में कोई भारतीय विमान हादसे का शिकार नहीं हुआ है.
अफगानिस्तान के प्रांतीय प्रवक्ता ने दी जानकारी
बदख्शां प्रांत के प्रांतीय सूचना विभाग के प्रमुख जबीहुल्लाह अमीरी ने कहा, “विमान हादसे के स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. राहत के लिए टीम भेजी गई है लेकिन अभी तक टीमें वहां नहीं पहुंच पाई है.
राम-विभीषण के मिलन स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी
रूसी विमान क्रैश
जानकारी के मुताबिक जो विमान अफगानिस्तान में क्रैश हुआ है वो फाल्कन 10 है. यह रूस में नागरिक विमान से स्टेट रजिस्टर्ड है. विमान भारत के गया से ज़ुकोवस्की (रूस) के लिए उड़ान भर रहा था. दुर्घटनाग्रस्त प्लेन एक चार्टर प्लेन था. हादसे के वक्त प्लेन में 6 लोग सवार थे, जिसमें 4 क्रू सदस्य और 2 यात्री थे. आशंका् जताई गई है कि क्रैश विमान में सवार सभी 6 लोग मारे गए हैं.