राम-विभीषण के मिलन स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम ने श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना

0

नई दिल्ली: 22 जनवरी को अयोध्या ( AYODHYA ) में प्रभु रामलला ( RAMLAL) कि प्राण प्रतिष्ठा होनी है तो वहीं समारोह के मुख्या यजमान पीएम मोदी (PMMODI ) इस समय देशभर के मंदिरों का दौरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से राम भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में आज पीएम मोदी ने धनुषकोडी में अरिचल मुनाई ( ARICHAL MUNAI ) प्वाइंट का दौरा किया. मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि यहीं से भगवान राम ने अपनी सेना के साथ रामसेतु का निर्माण किया था. रिचल मुनाई प्वाइंट का दौरा करने के बाद पीएम श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की.

राम और विभीषण का हुआ था मिलन-

मान्यता के अनुसार इस स्थान पर भगवान राम का मिलन रावण के भाई विभीषण से हुआ था और प्रभु ने उनसे शरण मांगी थी. कोठंडारामा नाम का अर्थ धनुषधारी राम है क्यूंकि यह स्थान धनुषकोडी में स्थित है. जबकि कुछ धर्माचार्यों और शास्त्रियों का कहना है कि यही वह स्थान है जहां भगवान राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था.

अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर को पीएम ने किया याद-

वहीं पीएम मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर की अपनी यात्रा को याद किया और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में तस्वीर साझा की.

पीएम मोदी ने “एक्स” पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि वह शनिवार को मंदिर की अपनी यात्रा को “कभी नहीं भूलेंगे”. पीएम मोदी ने आगे लिखा,”मंदिर के हर हिस्से में शाश्वत भक्ति है.” इस मंदिर में स्थित शिव लिंग की स्थापना भगवान राम ने की थी. भगवान राम और देवी सीता ने यहां प्रार्थना की थी.

Shoaib-Sania Divorce: शोएब से तलाक की खबरों पर सानिया ने लगाई मोहर

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे मुख्य यजमान-

आपको बता दें कि पीएम मोदी कल देवों की नगरी अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान की मुख्य भूमिका निभाएंगे और रामलला कि आंखों पर बंधी पट्टी खोल कर उनको काजल लगाएंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More