मॉस्को अटैक : राष्ट्रपति पुतिन ने कहा-अंजाम भुगतने को तैयार रहें कसूरवार
मॉस्को में हुए हमले को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन का पहला रिएक्शन सामने आ गया है. उनके तेवर तल्ख हैं. राष्ट्रपति पुतिन ने शनिवार को मॉस्को में कॉन्सर्ट हॉल पर हुए हमले को ‘खूनी और बर्बर आतंकवादी हमला‘ बताया. इसके साथ ही पुतिन ने हमले में शामिल सभी कसूरवारों को सख्त से सख्त सजा देने का वादा किया.
Also Read : सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की गूंज पूरी दुनिया में, जर्मनी ने यह कहा..
24 मार्च को होगा शोक दिवस
🔴 #LIVE: President Vladimir Putin's address following the terrorist attack in Crocus City Hall https://t.co/d7DmNZnhA9
— MFA Russia 🇷🇺 (@mfa_russia) March 23, 2024
टीवी पर राष्ट्र के नाम सम्बोधन में पुतिन ने कहाकि रूस की राजधानी में हुए खूनी व बर्बर आतंकवादी हमले ने सैकड़ों निर्दोष और शांतिपूर्ण लोगों को प्रभावित किया. इसघटना के पीड़ितों की याद में पूरे रूस में 24 मार्च को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित रहेगा. पुतिन ने बताया कि हमले के लिए जिम्मेदार चार बंदूकधारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, हमले की योजना बनाने में शामिल सभी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले में शामिल सभी चार अपराधियों को हिरासत में ले लिया गया है. वह यूक्रेन की ओर भाग रहे थे. हम आरोपियों की पहचान करेंगे और उन्हें दंडित भी करेंगे.
डॉक्टरों और स्वास्थ कर्मचारियों का जताया आभार
पुतिन ने अपने संबोधन में लोगों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास करने वाले एम्बुलेंस कर्मचारियों, अग्निशामकों, डाक्टरों और बचावकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया. बता दें कि शनिवार को रूस की राजधानी मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में आए लोगों पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस मामले में अबतक चार बंदूकधारियों के अलावा 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट के खुरासान प्रांत की इकाई (आईएसआईएस-के) ने ली थी. हालांकि, रूसी सुरक्षा सेवाओं ने दावा किया कि हमलावरों का सम्बंध यूक्रेन से था. हमलावर पड़ोसी देश में भागने की कोशिश कर रहे थे, जिनके साथ रूस पिछले दो वर्षों से संघर्ष में है.
अमेरिका और यूरोप के नेताओं ने नहीं भेजा शोक संदेश
रूस में हुए हमले के बाद से ही पुतिन को दुनिया के कई बड़े नेताओं ने शोक संदेश भेजा है. इसमें चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री मोदी शामिल हैं. हालांकि यूरोप और अमेरिका के शीर्ष नेताओं की तरफ से एसा कोई संदेश नहीं भेजा गया है. सभी देशों ने इस घटना की निंदा की है. वहीं रूस के विदेश मंत्रालय ने बताया कि कई देशों के आम नागरिकों के संदेश और फोन उन तक पहुंच रहे हैं.