योगी कैबिनेट बैठक में तीन दर्जन से अधिक प्रस्ताव पास,पर्यटन विभाग के 7 प्रस्ताव पास

योगी कैबिनेट में 44 प्रस्ताव पास, वाराणसी और प्रयागराज में होगा विस्तार

0

यूपीः देश में लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिली करारी हार के बाद प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. इसी के चलते योगी सरकार द्वारा फटाफट एक्शन लिया जा रहा है. इसी क्रम में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए आज बुलाई गई कैबिनेट बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है. इतना ही नहीं साथ में पर्यटन विभाग के सात प्रस्ताव भी पास किएगए हैं.

3 बड़े शहरों के सीमा विस्तार पर कैबिनेट की मुहर

बता दें कि आज के कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने प्रदेश के तीन बड़े शहरों की सीमा विस्तार को मंजूरी दे दी है. इसमें वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज शामिल है. कहा जा रहा है कि इस सीमा विस्तार के बाद विकास प्राधिकरण में शहर के समीप के कई नए गांवों को शामिल किया जाएगा जिससे यहां विकास होगा और शहरों की तरह मिलने वाली योजनाओं का लाभ इन तक आसानी से पहुंच जाएगा.

देश में पहली बार होगा स्पीकर पद का चुनाव, कल 11 बजे होगा मतदान…

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी…

1 – लखनऊ , प्रयागराज , कपिलवस्तु में पीपीपी मॉडल पर हेलीपैड बनाये जाने का प्रस्ताव हुआ पास.
2- प्राचीन धरोहर को पीपीपी मॉडल पर रीयूज ( बरसाना जल महल मथुरा, शुक्ला तालाब कानपुर ) करने का प्रस्ताव हुआ पास
3- मुख्यमंत्री टूरिज्म फैलोशिप का प्रस्ताव भी कैबिनेट में पास हुआ.
4 – गोरखपुर परमहंस योगानंद स्थल को पर्यटन स्थल में बनाए जाने के लिए भूमि दिए जाने का प्रस्ताव पास.
5- शाकुंभरी देवी मंदिर के पास निशुल्क भूमि पर्यटन विभाग को आवंटित किए जाने का प्रस्ताव हुआ पास
6- अमेठी , बुलंदशहर , बाराबंकी , सीतापुर में राही पर्यटन गृह लीज पर दिए जाने का प्रस्ताव हुआ पास.

पर्यटन विभाग के 7 प्रस्ताव पास-

अयोध्या में टाटा संस द्वारा 650 करोड़ की लागत से मंदिर संग्रहालय बनाया जाएगा,100 करोड़ का अन्य विकास कार्य किया जाएगा,
जिसमे पर्यटन विभाग 1 रुपए के लीज पर जमीन उपलब्ध करायेगा !!

शाकंभरी देवी धाम की बड़ी जमीन पर पर्यटन विभाग विकास कराएगा !!

पर्यटन विभाग के बंद चल रहे आश्रय गृह को पीपीपी मॉडल पर 30 साल की लीज पर दिया जाएगा !!

चार RFQ को अनुमोदित किया गया है..
जनपद लखनऊ , प्रयागराज, और कपिलवस्तु में पीपीपी मॉडल पर हैली पोर्ट बनाया जायेगा !!

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More