जर्मनी और बेल्जियम में गुरुवार को आई भीषण बाढ़ के चलते यूरोप में 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लापता हैं. बाढ़ के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं, अनेक कार पानी में बह गईं और इमारतें नष्ट हो गईं. पश्चिमी यूरोप में हाल के दिनों में आए तूफान और भारी बारिश की वजह से नदियां और जलाशय उफान पर हैं, जिससे उनके तटबंध टूट गए हैं और अचानक बाढ़ आ गई.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में भारतीय पत्रकार की हत्या, तालिबान हिंसा की कवरेज के दौरान गई जान
जर्मनी के पश्चिमी क्षेत्र यूकिर्शेन के अधिकारियों ने कहा कि वहां बाढ़ के चलते 15 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने बताया कि आरवीलर काउंटी में 18 लोगों की, रीनबैच में तीन की और कोलोग्ने में दो लोगों की बाढ़ के कारण मृत्यु हो गई. फोन और इंटरनेट संपर्क टूट जाने के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है. देश की एहरेवीलर काउंटी के अधिकारियों ने कहा कि बारिश और बाढ़ के चलते एफेल क्षेत्र के शुल्ड गांव में बीती रात कई मकानों के नष्ट हो जाने के कारण कई लोगों की मौत हो गई और लगभग 70 लोग लापता हैं.
घरों की छतों पर फंसे हुए हैं लोग
उन्होंने कहा कि अनेक लोग अपने घरों की छतों पर फंसे हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं. अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य में नौकाओं और हेलीकॉप्टरों को लगाया है. जर्मनी की सेना ने राहत कार्य में मदद के लिए 200 सैनिकों को भेजा है.
अमेरिका की यात्रा पर गईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि वह बाढ़ की खबरों से चिंतित हैं और जिन लोगों की जान गई हैं, उनके ‘परिजनों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं.’ पड़ोसी देश बेल्जियम से भी बाढ़ के चलते जान-माल के नुकसान की खबरें हैं.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, आजादी के 75 साल बाद भी राजद्रोह कानून की जरूरत क्यों ?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)