यूपी स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर तबादले, 51 जिलों में बदले गए CMO

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच योगी सरकार का फैसला

0

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीतने के बाद अब तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. तीसरी लहर से पहले ही योगी सरकार एक्शन मोड में है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 51 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) का तबादला कर दिया है. योगी सरकार ने आदेश दिया है कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होकर अपनी नई तैनानी और कार्यभार ग्रहण करें.

ये भी पढ़ें- पत्नी और सास से प्रताड़ित पत्रकार ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉक्टर दीपक ओहरी को सहारनपुर में संयुक्त निदेशक बनाकर भेजा गया है, वहीं मेरठ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकरी डॉक्टर सुनील शर्मा को गौतमबुद्ध नगर का सीएमओ नियुक्त किया है. गाजियाबाद के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता को भी सहारनपुर में ज्वाइंट डायरेक्टर बनाकर भेजा गया है. उनकी जगह पर बुलंदशहर के सीएमओ डॉक्टर भवतोष शंखधर को गाजियाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉक्टर गिरीश चंद्र मौर्या को सीएमओ गाजीपुर से हटाकर सीनियर कंसल्टेंट जिला चिकित्सालय अयोध्या, डॉक्टर हरगोविंद सिंह को अयोध्या सीनियर कंसल्टेंट से हटाकर सीएमओ गाजीपुर बनाया गया है.

लखनऊ में मनोज अग्रवाल नए सीएमओ

राजधानी लखनऊ में डॉक्टर संजय भटनागर को हटाकर डॉक्टर मनोज अग्रवाल को लखनऊ का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) नियुक्त किया गया है, इससे पहले वह लखीमपुर खीरी में सेवाएं दे रहे थे.

उन्नाव में भी बदले गए सीएमओ

डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी को आजमगढ़ का सीएमओ नियुक्त किया गया है. डॉक्टर सतीश चंद्र सिंह को मऊ सीएमओ के पद से मुक्त कर लखनऊ स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में ज्वाइंट डायरेक्टर बनाया गया है. डॉक्टर श्याम नारायण दुबे को मऊ का मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) बनाया गया है.

किसे मिली कानपुर की कमान

डॉक्टर गोपाल कृष्ण माहेश्वरी को फतेहपुर से हटाकर कानपुर में ज्वाइंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. डॉ राजेंद्र सिंह को कानपुर जोन डायरेक्टर से हटाकर फतेहपुर का सीएमओ बनाया गया है. डॉ नारायण चतुर्वेदी को लखनऊ में ज्वाइन डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, पहले वह कौशांबी के सीएमओ थे. डॉक्टर अजय राजा को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ से हटाकर अयोध्या का सीएमओ नियुक्त किया गया है.

अयोध्या में भी बड़ा बदलाव

डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद गुप्ता को अयोध्या में सीनियर कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है, वह अब तक कुशीनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी थे. डॉक्टर प्रभाकर राय को प्रयागराज के सीएमओ पद से हटाते हुए परिवार कल्याण मंडल मुख्यालय में ज्वाइन डायरेक्टर बनाया गया है. डॉक्टर नानक सरन को प्रयागराज का मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है, पहले वह बलरामपुर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात थे.

अमेठी में भी बदलाव

डॉक्टर वीबी सिंह को बलरामपुर से हटाकर अमेठी में सीनियर कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है. डॉक्टर सुशील कुमार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई से हटाकर बलरामपुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है. डॉक्टर आशुतोष कुमार को प्रतापगढ़ में सीनियर कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है, पहले उन्नाव में सीएमओ थे.

ये भी पढ़ें- नहीं रहीं बालिका वधू की ‘दादी सा’, दिल का दौरा पड़ने से सुरेखा सीकरी का निधन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More